Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRain Delays Test Match Afghanistan vs New Zealand in Greater Noida

खेल : क्रिकेट - शामियाने से ढका आउटफील्ड, उधार पर लिया सुपर सोपर

शामियाने से ढका आउटफील्ड, उधार पर लिया सुपर सोपर ग्रेटर नोएडा टेस्ट ग्रेटर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 06:31 PM
share Share

शामियाने से ढका आउटफील्ड, उधार पर लिया सुपर सोपर ग्रेटर नोएडा टेस्ट

ग्रेटर नोएडा, एजेंसी। आउटफील्ड ढकने के लिए शामियाने का इस्तेमाल, गीली आउटफील्ड सुखाने के लिए इलेक्ट्रिक पंखे, डीडीसीए से ग्राउंड कवर उधार और यूपीसीए से उधार पर सुपर सोपर लिया, फिर भी ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट में दूसरे दिन का खेल भी नहीं हो सका।

एक भी गेंद नहीं फेंकी : शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में लगातार दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इससे इस स्टेडियम पर प्रश्नचिन्ह लगे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी हो रही है सो अलग। दोनों टीमों के बीच पहली बार हो रहा टेस्ट सोमवार से शुरू होना था लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर अंपायरों ने पहले दिन का खेल रद्द कर दिया।

मंगलवार को भी खेल की शुरुआत पर असर पड़ा। खेल सुबह आधा घंटा पहले शुरू होना था। आसमान साफ था लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद मैदान खेलने लायक नहीं बनाया जा सका।

तीन टेबल फैन लगाए : मैदानकर्मी अभ्यास परिसर से सूखी घास लाकर मिड ऑन और मिडविकेट क्षेत्र में लगाने की कोशिश कर रहे थे। ऑफ साइड में तीन टेबल फैन भी लगाए गए ताकि उसे सुखाया जा सके। अंपायरों ने तीन बार मुआयने के बाद दूसरे दिन का भी खेल रद्द कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) से दो सुपर सोपर मांगे थे जो मेरठ स्टेडियम से भेजे गए। दिन में विवाह में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक शामियाने का इस्तेमाल आउटफील्ड ढंकने को किया गया और शाम को बरसाती लगाई गई। कोटला से डीडीसीए अधिकारियों ने आउटफील्ड कवर भेजे। प्राधिकरण के पास कुशल मैदानकर्मी भी नहीं थे जिसकी वजह से मजदूरों को काम पर लगाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें