Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRail Traffic Between Delhi Junction and Shahdara Temporarily Suspended on Independence Day

स्वतंत्रता दिवस समारोह : 15 अगस्त को रेल यातायात रहेगा स्थगित

रक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली जंक्शन से शाहदरा स्‍टेशन के बीच रेल यातायात 2.15 घंटे अस्‍थायी रूप से स्‍थगित रहेगा ।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 06:08 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली जंक्शन से शाहदरा स्टेशन के बीच रेल यातायात को अस्थायी तौर पर स्थगित किया जाएगा। इसके चलते जहां पांच दैनिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, कुछ गाड़ियों को दूसरे रास्तों से चलाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली जंक्शन से शाहदरा स्‍टेशन के बीच रेल यातायात सुबह 6.45 से 9 बजे तक (2.15 घंटे) अस्‍थायी रूप से स्‍थगित रहेगा । यह रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

04413 गाजियाबाद-दिल्ली जंक्शन

04486 दिल्ली जंक्शन-साहिबाबाद

05000 शामली - दिल्ली जंक्शन

04447 गाजियाबाद-दिल्ली जंक्शन

04940 दिल्ली जंक्शन- गाजियाबाद

यह गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

04339 बुलंदशर-तिलक ब्रिज स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज होकर चलाया जायेगा

04091 खुर्जा-शकूरबस्ती स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली होकर चलाया जायेगा

इन गाड़ियों को रोककर चलाया जाएगा

04404 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल को गाजियाबाद- शाहदरा के बीच रोककर चलाया जायेगा

04946 दिल्ली जंक्शन- गाजियाबाद स्पेशल को दिल्ली जंक्शन पर रोककर चलाया जायेगा

18102 जम्मू तवी –टाटानगर एक्सप्रेस को दिल्ली जंक्शन पर रोककर चलाया जायेगा

15910 लालगढ़-डिब्रुगढ अवध असम एक्सप्रेस को दिल्ली जंक्शन पर रोककर चलाया जायेगा

12324 बाड़मेर - हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रेवाड़ी - दिल्ली जंक्शन के बीच मे 60 मिनट रोककर चलाया जायेगा

इन गाड़ियों के समय में रहेगा बदलाव

12038 दिल्‍ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस सुबह 7 बजे की जगह 9 बजे चलेगी

15484 दिल्ली जंक्शन-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस सुबह 7.35 की जगह 8.50 बजे चलेगी

04401 दिल्ली जंक्शन- सहारनपुर स्पेशल सुबह 7.45 की जगह 9.10 बजे चलेगी।

12225 आजमगढ़ - दिल्ली जंक्शन कैफियात एक्सप्रेस 14 अगस्त को आजमगढ़ से 90 मिनट की देरी से चलेगी

14042 देहरादून- दिल्ली जंक्शन मसूरी एक्सप्रेस 14 अगस्त को देहरादून से 90 मिनट की देरी से चलेगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें