राहुल ने डीटीसी की बस में सफर किया, कर्मचारियों की समस्याएं जानीं
- सरोजनी नगर डिपो में पहुंचे थे राहुल गांधी नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। लोकसभा
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को डीटीसी बस से सफर किया। बस में उन्होंने यात्रियों और कंडक्टर से बातचीत की। इससे पहले उन्होंने सरोजनी नगर डिपो में पहुंचकर ड्राइवरों और कंडक्टरों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। अचानक राहुल गांधी को अपने बीच पाकर कर्मचारी भी चकित हो गए। उन्होंने भी अपनी सभी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। कंडक्टरों और ड्राइवरों से बात करते हुए राहुल गांधी ने पूछा कि उनका सबसे बड़ा मुद्दा कौन सा है। नौकरी के दौरान उनके सामने कैसी दिक्कतें आ रही हैं। राहुल गांधी ने उनकी समस्याओं को उठाकर हल कराने का भी आश्वासन दिया। बस में सफर और सरोजनी नगर डिपो में बातचीत के दौरान बस ड्राइवरों और कंडक्टरों ने उनके साथ फोटो भी खींची। डिपो में कर्मचारियों से बातचीत के दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। कांग्रेस के एक्स हैंडल पर भी राहुल गांधी की फोटो शेयर की गई है। इसके साथ कैप्शन दिया गया कि जननायक हर उस वर्ग से मिलकर उनकी आवाज बुलंद कर रहे हैं, जिनका देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।