ब्यूरो:::::: खुदरा निवेशकों के हितों को कुचला जा रहा है : राहुल गांधी
- पूछा, माधबी बुच अभी तक अपने पद पर बरकरार क्यों नई
- पूछा, माधबी बुच अभी तक अपने पद पर बरकरार क्यों नई दिल्ली, विशेष संवाददाता
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधबी पुरी बुच से संस्था की विश्वसनीयता को धक्का लगा है। सेबी पर करोड़ों खुदरा निवेशकों के हितों को कुचलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस स्थिति पर ध्यान नहीं दिया गया तो भारतीय अर्थव्यवस्था को जबरदस्त नुकसान हो सकता है।
राहुल ने सेबी प्रमुख से जुड़ी अपनी वीडियो श्रंखला में मंगलवार को एक और वीडियो यूट्यूब चैनल पर जारी किया। इसमें उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेडा के साथ इस मुद्दे को लेकर एक वरिष्ठ पत्रकार से बातचीत की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि एकाधिकार को बढ़ावा देने वाली प्रणाली खुदरा निवेशकों को कुचल रही है। राहुल ने कहा कि हैरानी की बात है कि केंद्र सरकार ने अब तक बुच से छुटकारा क्यों नहीं पाया। उनकी जगह किसी और को सेबी अध्यक्ष नियुक्ति क्यों नहीं किया। राहुल के नए आरोपों पर बुच की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, इससे पहले वह कांग्रेस की तरफ से लगाए गए आरोपों को खारिज करती रही हैं।
सरकार बचाव में
राहुल ने कहा, हर कोई मानता है कि बुच ने गलत किया, लेकिन सरकार उन्हें बचाने में लगी है। कहा कि कोई है जो किसी भी कीमत पर उन्हें पद पर बनाए रखना चाहता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि यह बातचीत बुच के नेतृत्व में सेबी की विफलता पर प्रकाश डालती है, जहां आम निवेशक की सुरक्षा के लिए बनाए गए नियामक तंत्र अब अदाणी जैसे कॉरपोरट समूहों की सुरक्षा कर रहे हैं।
अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र को खतरा
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बात केवल वित्तीय कुप्रबंधन की नहीं है, बल्कि इस बारे में भी है कि कैसे छोटे निवेशक, उद्यमी और ईमानदार व्यवसायी उस प्रणाली में विश्वास खो रहे हैं जो निष्पक्षता सुनिश्चित करती है। सांठगांठ वाले पूंजीवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यदि इस पर ध्यान नहीं दिया तो अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र को ऐसी क्षति पहुंचेगी जिसकी भरपाई नहीं हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।