गिग वर्कर्स कल्याण के लिए बने कानूनी मसौदे पर सभी से राय लें : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को पत्र लिखकर गिग वर्कर्स के कल्याण के लिए मसौदा कानून की तारीफ की। उन्होंने विधेयक में सुधार के लिए राज्यव्यापी राय लेने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री...
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को लिखा पत्र, मसौदा कानून की तारीफ की नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित तेलंगाना के गिग वर्कर्स के कल्याण के लिए कानून का मसौदा बनाने की तारीफ की है। उन्होंने भरोसा जताया है कि तेलंगाना भविष्य में स्थायी गिग इकोनॉमी बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। पर इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से प्रस्तावित विधेयक में सुधार के लिए राज्यव्यापी राय लेने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री रेड्डी को लिखे अपने दो पेज के पत्र में राहुल गांधी ने कहा है कि वह खुद भी इस परामर्श प्रक्रिया का हिस्सा बनाना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि कानून को मजबूत, प्रभावी और सार्थक बनाने के लिए सभी पक्षों की बात सुननी जरूरी है। यह प्रक्रिया गिग वर्कर्स के विनियमन को भी मजबूत बनाने में मदद कर सकती है। उन्हें भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने में खुशी होगी।
अपने पत्र में राहुल गांधी ने कहा है कि पिछले एक दशक में लाखों गिग वर्कर्स इस इकोनॉमी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई सफलता की कहानियां सामने आई हैं, पर विनियमन की कमी की वजह से यह क्षेत्र बहुत कमजोरियों से भरा हुआ है।
पत्र के जवाब में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि गिग वर्कर्स के लिए प्रस्तावित कानून का पूरा श्रेय राहुल गांधी को दिया। रेवंत रेड्डी ने ‘एक्स पर लिखा कि यह सारा काम आपकी दृष्टि और विचारों से प्रेरित है। जाति सर्वेक्षण का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमें और ऊर्जा देता है कि तेलंगाना जाति सर्वेक्षण ने आपको फख्र महसूस कराया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना गिग वर्कर्स नीति को आपके (राहुल गांधी) दृष्टिकोण और वादे के अनुरूप व्यापक, समावेशी, निष्पक्ष और अग्रणी बनाएंगे। दरअसल, तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने हैदराबाद में गिग वर्कर्स से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया था कि कांग्रेस सरकार गिग वर्कर्स के कल्याण के लिए कानून बनाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।