देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा : राहुल गांधी
नई दिल्ली में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन के छात्र इकाइयों के संयुक्त प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने बेरोजगारी को देश का सबसे बड़ा मुद्दा बताया और सरकार पर शिक्षा...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन के विभिन्न घटक दलों की छात्र इकाइयों के संयुक्त प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। राहुल ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश के भविष्य और शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने में लगा हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करना चाहते। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने महाकुंभ के बारे में लोकसभा में बात की। मैं कहता हूं कि कुंभ के बारे में बात करना अच्छी बात है, लेकिन भविष्य के बारे में भी बात करनी चाहिए, बेरोजगारी के खिलाफ बात करनी चाहिए। राहुल ने कहा कि हमारी विचारधारा और नीतियों में थोड़ा फर्क हो सकता है, लेकिन हम देश की शिक्षा प्रणाली को लेकर कभी समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, पेपर लीक और यूजीसी ड्राफ्ट नियमों के खिलाफ आवाज उठाई।
विपक्षी पार्टियों की छात्र इकाइयों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मसौदा नियमों और पेपर लीक के मुद्दों को लेकर संसद मार्च का आह्वान किया था। आइसा से जुड़े एक छात्र ने कहा कि हमारा उद्देश्य बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है। प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्वतंत्र और निष्पक्ष छात्र संघ चुनाव कराने, आरक्षित श्रेणी की सीटों को भरने और छात्रवृत्ति जारी रखने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।