Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRahul Gandhi Faces Legal Complaints in Himachal Pradesh and Madhya Pradesh for Alleged Insults to India and PM Modi

प्रधानमंत्री का अपमान करने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस शिकायत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में शिकायत दर्ज कराई गई है। भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया कि गांधी ने विदेशी धरती पर पीएम मोदी का अपमान किया है। हिमाचल में राकेश डोगरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 05:26 PM
share Share

शिमला/भोपाल, एजेंसियां। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विदेशी धरती पर देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने के आरोप में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। हिमाचल प्रदेश में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख राकेश डोगरा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे गए पत्र का हवाला देते हुए यहां छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में आवेदन दायर किया गया है। डोगरा ने अपनी शिकायत में कहा है कि मैं मामले की जांच करने और राहुल गांधी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करके उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा कि हाल ही में मोदी के बारे में गांधी द्वारा दिए गए अपमानजनक बयानों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, जिससे न केवल प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है, बल्कि देश की संप्रभुता को भी खतरा पहुंचा है।

मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख वीडी शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह को शिकायत सौंपी। प्रतिनिधिमंडल में मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, हमने शिकायत स्वीकार कर ली है। मामले की जांच कर रहे हैं। इस पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या कार्रवाई की जानी चाहिए। शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य में कई अन्य स्थानों पर भी राहुल गांधी के खिलाफ इसी तरह की शिकायतें दर्ज कराई हैं। खजुराहो से सांसद ने कहा, वह भारत का अपमान कर रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री को अपशब्द कह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें