Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRahul Gandhi Faces Complaints Over Comments on Sikhs in Delhi Police Stations

सिखों पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत

नई दिल्ली में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के खिलाफ सिख समुदाय को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में शिकायत दी गई है। भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया है कि राहुल ने सिखों की गलत छवि पेश की और सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 04:40 PM
share Share

नई दिल्ली, (प्र.सं.)। अमेरिका में सिखों पर टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के खिलाफ राजधानी के तीन पुलिस थानों में शिकायत दी गई है। शिकायत में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर सिख समुदाय को लेकर अभद्र टिप्पणी करने और देश की सामाजिक एकता को खतरा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस वार्ता में बताया कि ये शिकायतें भाजपा के अलग-अलग प्रकोष्ठ की तरफ से दिल्ली के पंजाबी बाग, तिलक नगर और संसद मार्ग थाने में दी गई है। इनमें से सिख प्रकोष्ठ के नेता चरणजीत सिंह लवली की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने सिखों के संदर्भ में विदेशों में गलत छवि पेश की। वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सीएल मीणा ने अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणियों में अनुसूचित जाति-जनजातियों को उकसाने वाली बातें कही हैं। उन्होंने राहुल के बयान को आंतरिक सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा करने वाला करार दिया। इसी तरह से एक अन्य शिकायत भी दी गई है, जिसमें राहुल के बयान को सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर बताया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें