सत्ता संग्राम:::::: मेरी राजनीति में ‘प्रेम वायनाड की देन : राहुल
- चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाला रोड शो वायनाड, एजेंसी। कांग्रेस
- चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाला रोड शो वायनाड, एजेंसी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि वायनाड के लोगों ने उन्हें सिखाया कि राजनीति में प्रेम शब्द का बड़ा महत्व है। 15 साल तक, मैंने अपनी राजनीति में कभी प्रेम शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। लेकिन जब वायनाड आया, तो प्रेम मेरी राजनीतिक शब्दावली में शामिल हो गया।
राहुल इस लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नफरत और क्रोध से लड़ने के लिए प्रेम और स्नेह ही एकमात्र हथियार है। जब मैं कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पर निकला, तो उस यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रेम और स्नेह को एक राजनीतिक औजार के रूप में उपयोग करना था। मौके पर उन्होंने केरल के इस जिले को विश्व के प्रमुख पर्यटन स्थलों की श्रेणी में लाने का वादा किया। राहुल ने प्रियंका के साथ दो रोड रोड शो भी किए। वायनाड से कांग्रेस महासचिव प्रियंका संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।