Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRahul Gandhi Criticizes Modi s Silence on Adani Corruption in US

अदाणी मुद्दे पर प्रधानमंत्री के जवाब पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि विदेश में आदानी के भ्रष्टाचार पर चर्चा करना उनके लिए व्यक्तिगत मामला है। उन्होंने कहा कि देश में सवाल पूछने पर चुप्पी रहती है। मोदी ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
अदाणी मुद्दे पर प्रधानमंत्री के जवाब पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

- कहा-देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका में गौतम अदाणी को लेकर की गई टिप्पणी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना व्यक्तिगत मामला बन जाता है।

राहुल गांधी ने ‘एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला। अमेरिका में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अदाणी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘जब मित्र की जेब भरना प्रधानमंत्री का राष्ट्र निर्माण है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना व्यक्तिगत मामला बन जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में गौतम अदाणी से जुड़े सवाल पर कहा, भारत एक लोकतंत्र है और हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की है। हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। मेरा मानना ​​है कि हर भारतीय से मेरा नाता है। मोदी ने कहा कि दो नेताओं के बीच बातचीत में ऐसे व्यक्तिगत मामलों पर चर्चा नहीं की जाती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें