Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRahul Gandhi Criticizes BJP over Hathras Case Treatment of Dalit Victim s Family

राहुल ने हाथरस कांड को लेकर भाजपा को घेरा

राहुल गांधी ने हाथरस कांड की पीड़िता के परिवार के साथ भाजपा के व्यवहार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में दलितों के लिए न्याय की उम्मीद रखना नामुमकिन है। राहुल ने कहा कि आरोपी आज भी खुले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड की पीड़िता दलित युवती के परिवार के साथ व्यवहार को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने अपनी हालिया मुलाकात का हवाला देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि जातिवाद और सत्ता के इस चक्रव्यूह में यूपी में दलितों के लिए न्याय की उम्मीद रखना तक नामुमकिन है। कांग्रेस नेता ने हाथरस के इस परिवार से अपनी मुलाकात का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया। राहुल गांधी ने कहा, न्याय में देरी, न्याय न मिलने के समान है। मगर हाथरस में कुछ और ही हो रहा है, जहां आरोपी खुले में घूम रहे हैं और पीड़िता के परिवार वाले बंधक बनाकर रखे गए हैं। उन्होंने कहा किया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर, 2020 को हुई इस घटना के दो सप्ताह बाद, 28 सितंबर, 2020 को नई दिल्ली के एक अस्पताल में दलित युवती की मौत हो गई। उसी रात 2:30 बजे, उस युवती के परिवार की सहमति के बिना, यूपी पुलिस ने जबरदस्ती उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। राहुल ने दावा किया कि आज चार साल बाद भी आरोपी उसी गांव में खुले में घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार अभी भी न्याय के इंतजार में है।

मालूम हो कि हाथरस कांड के चार में से तीन आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है जबकि एक आरोपी को गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराया है।

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पीड़िता के परिवार वाले से जो वादे किए थे, वो आज तक पूरे नहीं हुए हैं। न तो सरकारी नौकरी दी गई है और न ही उन्हें किसी दूसरी जगह घर देकर शिफ्ट करने का वादा पूरा किया गया है। उन्होंने कहा, संविधान को मानने वाले इंडिया गठबंधन का वादा है कि हम सारे वादे पूरे करवाएंगे, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें