Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRahul Gandhi and Mallikarjun Kharge Review Congress Preparations for Jammu Kashmir Assembly Elections

चुनावी तैयारियों का जायजा लेने जम्मू-कश्मीर पहुंचे राहुल, खरगे

नोटःःः यह खबर पूर्व में शीर्षक ‘सत्ता संग्रामःःः कश्मीर में आज पार्टी नेताओं संग बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Aug 2024 04:02 PM
share Share

श्रीनगर, एजेंसी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार दोनों कांग्रेस नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की संभावना तलाशने के लिए उसके शीर्ष नेतृत्व से भी मिल सकते हैं। कांग्रेस नेताओं का पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हवाई अड्डे के बाहर कतार में खड़े होकर जोरदार स्वागत किया। उत्साही समर्थकों ने राहुल के वाहन को हवाई अड्डे की सड़क पर रोक दिया। इससे उनके सुरक्षाकर्मियों को कुछ वक्त के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा।

एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल गांधी और खरगे 18 सितंबर से तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में महत्वपूर्ण बैठकों के लिए केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को दोनों नेताओं के लिए कोई आधिकारिक बैठक निर्धारित नहीं है।

कश्मीर घाटी में पार्टी नेताओं संग बैठक

कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता गुरुवार को कश्मीर घाटी के 10 जिलों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर व्यापक चर्चा करेंगे। ये बैठकें सुबह 10 बजे शुरू होंगी जिसके बाद दोनों नेताओं द्वारा यहां मीडिया से बातचीत करने की संभावना है।

पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वे चुनाव पूर्व संभावित गठबंधन पर चर्चा के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के शीर्ष नेतृत्व से भी मिल सकते है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक कर्रा ने कहा कि दोनों नेताओं की यात्रा की योजना चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से काफी पहले ही बना ली गई थी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का गठबंधन (पर चर्चा) से कोई संबंध नहीं है। पीडीपी नेताओं के साथ बैठक के लिए किसी आमंत्रण के बारे में कर्रा ने कहा कि ऐसी चीजें पार्टी के भीतर आंतरिक चर्चा और निर्णयों के बाद तय होती हैं।

जम्मू में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे

राहुल और खरगे गुरुवार दोपहर जम्मू के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और क्षेत्र के 10 जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। एक कांग्रेस नेता ने कहा कि खरगे और राहुल चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी के बारे में कार्यकर्ताओं से पूरी जानकारी लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें