Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRahul Gandhi Advocates Caste Census in Telangana as a National Model

जाति जनगणना कराने के लिए प्रतिबद्ध : राहुल

- कहा, तेलंगाना देश के लिए एक मॉडल बनेगा हैदराबाद, एजेंसी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 09:44 PM
share Share

- कहा, तेलंगाना देश के लिए एक मॉडल बनेगा हैदराबाद, एजेंसी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह तेलंगाना में जाति जनगणना सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही कहा कि तेलंगाना देश में जाति जनगणना के लिए एक मॉडल बनेगा।

राज्य सरकार की ओर से बुधवार से शुरू किए जाने वाले जाति सर्वेक्षण से पहले हैदराबाद में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में राहुल शामिल हुए। इसमें उन्होंने कहा कि जाति जनगणना भेदभाव की सीमा और प्रकृति का आकलन करने के लिए शुरू की जाने वाली पहली प्रक्रिया है। प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से यह क्यों नहीं कहा कि वह भारत में भेदभाव के विचार को चुनौती देना चाहते हैं। कहा कि प्रधानमंत्री यह पूछने से क्यों डरते हैं कि कॉरपोरेट, न्यायपालिका और मीडिया में कितने दलित, ओबीसी और आदिवासी हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने संसद में पार्टी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना कराने का वादा किया है।

आरक्षण की कृत्रिम बाधा ध्वस्त होगी

राहुल ने कहा कि भारत में जाति भेदभाव अद्वितीय है। शायद दुनिया में सबसे खराब है। दावा किया कि जाति जनगणना देश में 50 प्रतिशत आरक्षण की कृत्रिम बाधा को ध्वस्त कर देगी। कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए जाने वाले जाति सर्वेक्षण में कुछ कमियां हो सकती हैं, जिन्हें सुलझा लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें