केंद्र सरकार देश की संपत्ति कुछ हाथों में केंद्रित कर रहीः राहुल गांधी
- सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को लेकर निशाना साधा नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा
नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केवल एकाधिकार को प्रोत्साहित नहीं किया जा रहा, बल्कि देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा के साथ वीडियो संवाद की नई कड़ी में सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और अडानी समूह को लेकर बात की। राहुल ने कहा कि संस्थागत पतन ने अब मित्रवादी पूंजीवाद के एक और अधिक खतरनाक रूप को जन्म दिया है।
घोटाला कहीं ज्यादा गहरा
राहुल ने आरोप लगाया कि माधबी बुच से संबंधित घोटाला जितना सोचा गया, उससे कहीं अधिक गहरा है। ऐसा हो सकता है कि खुदरा निवेशकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वालीं बुच व्यवस्थित तरीके से हेरफेर कर रहीं हो। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आम भारतीय नागरिकों और उनके निवेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई, उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से इनकार कर दिया और व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार और कदाचार में लिप्त हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने लगातार इन मुद्दों को उठाया, इन घोटालों की जांच की और जनता के सामने सच्चाई उजागर की है।
इस वीडियो में पवन खेड़ा राहुल को बुच के खिलाफ हितों के टकराव के विभिन्न आरोपों और उनके पीछे काम करने वाली शक्तियों के बारे में समझाते दिख रहे हैं।
सभी के धन पर जोखिम मंडरा रहाः
वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि सेबी अध्यक्ष की भूमिका शेयर बाजार की सुरक्षा बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना है कि आम भारतीयों के निवेश को कोई जोखिम न हो। हालांकि, जब अध्यक्ष किसी एक खिलाड़ी को लाभ पहुंचाने के लिए बाजार में हेरफेर करने में शामिल होता है, तो सभी का पैसा जोखिम में होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।