Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRahul Dravid Believes Royals Will Nurture Young Talent Surya Vangshi in IPL

खेल : क्रिकेट - रॉयल्स में सूर्यवंशी को निखरने का अच्छा माहौल मिलेगा : द्रविड़

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि आईपीएल में सूर्यवंशी को निखरने का अच्छा माहौल मिलेगा। बिहार के समस्तीपुर के छात्र सूर्यवंशी को रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Nov 2024 06:27 PM
share Share
Follow Us on

रॉयल्स में सूर्यवंशी को निखरने का अच्छा माहौल मिलेगा : द्रविड़ आईपीएल डायरी

जेद्दा, एजेंसी। राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव रघुवंशी को निखरने के लिए अच्छा माहौल दे सकती है। बिहार के समस्तीपुर जिले के आठवीं कक्षा के छात्र सूर्यवंशी को रॉयल्स ने सोमवार को नीलामी में एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा जिससे वह आईपीएल करार पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।

ट्रायल में देखा कौशल : द्रविड़ ने आईपीएल के वीडियो में कहा, मुझे लगता है कि उसमें अच्छा कौशल है और उसके विकास के लिए हम अच्छा माहौल दे सकते हैं। वह हमारे ट्रायल के लिए आया था और उसे देखकर हमें बहुत खुशी हुई।

नीलामी में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई। अंत में राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा। सूर्यवंशी ने राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को बिहार के लिए टी-20 क्रिकेट में पदार्पण करके छह गेंद में 13 रन बनाए।

प्रथम श्रेणी में नहीं चले : जूनियर सर्किट पर चर्चा में रहे सूर्यवंशी ने प्रथम श्रेणी में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। उन्होंने पांच मैचों में 10 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 2023-24 रणजी सत्र में पदार्पण किया जब आधिकारिक रिकॉर्ड में उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में पांच मैचों में करीब 400 के रन बनाए थे।

द्रविड़ ने कहा कि नीलामी में उनका लक्ष्य गेंदबाज थे। रॉयल्स ने तेज गेंदबाज आकाश मधवाल, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा और क्वेना मफाका को खरीदा। स्पिनरों में उसने महीश तीक्ष्णा और कार्तिकेय सिंह को खरीदा। द्रविड़ ने कहा, हमने अपने कई प्रमुख बल्लेबाजों को रिटेन किया था। इस बार नीलामी में हमारा फोकस गेंदबाजों पर था जो हमने हासिल कर लिए।

पंत के जाने पर भावुक हुए दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने मंगलवार को ऋषभ पंत के टीम से अलग होने पर दुख जताया। पर साथ ही उम्मीद भी व्यक्त की कि भविष्य में वे फिर साथ आएंगे। पंत ने टीम से मतभेदों के बाद खुद को नीलामी में शामिल किया था।

भावुक पोस्ट में लिखा : जिंदल ने एक्स पर भावुक पोस्ट में लिखा, ऋषभ तुम मेरे छोटे भाई हो और हमेशा रहोगे। मैं तहेदिल से तुम्हे प्यार करता हूं। मैंने हमेशा कोशिश की कि यह सुनिश्चित करूं कि तुम खुश रहो और तुम्हारे साथ अपने परिवार की तरह रहा। तुम्हे जाता देखना दुखद है और मैं इसे लेकर काफी भावुक हूं। तुम हमेशा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहोगे और उम्मीद है कि एक दिन हम फिर साथ होंगे। याद रखना कि हम हमेशा तुमसे प्यार करते रहेंगे। दुनिया जीत लो। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शुभकामनाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें