Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRahu Gandhi Calls for Concrete Efforts to Revitalize Tourism in Wayanad Post Landslides

वायनाड में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास करने होंगे : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि केरल के वायनाड में पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस प्रयासों की जरूरत है। हाल में हुए भूस्खलन के बाद यह धारणा दूर करनी होगी कि यह जगह खतरनाक हो गई है। वायनाड के लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Sep 2024 11:00 AM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि केरल के वायनाड में पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह धारणा दूर करनी होगी की यह जगह हाल में हुए भूस्खलन के बाद खतरनाक हो गई है।

राहुल गांधी ने कांग्रेस की केरल इकाई के कुछ नेताओं और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ डिजिटल रूप से की गई बैठक में ये टिप्पणियां कीं। वायनाड में राहत एवं पुनर्वास प्रयासों पर ऑनलाइन बैठक की वीडियो क्लिप के साथ एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, वायनाड भूस्खलन से हुई तबाही से उबर रहा है। वायनाड के लोगों को पर्यटन के जरिये आर्थिक रूप से उबरने में मदद मिलेगी। बारिश रुकने के बाद यह जरूरी है कि हम लोगों को क्षेत्र की यात्रा के लिए प्रोत्साहित करने को ठोस प्रयास करें। बता दें कि केरल के वायनाड में हाल में भूस्खलन की घटनाओं में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें