Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRagging Incident in Kerala Senior Students Assault Junior with Belts and Abuse

केरल में रैगिंग का एक और मामला

तिरुवनंतपुरम में एक सरकारी कॉलेज के छात्र बिन्स जोस ने आरोप लगाया है कि सात वरिष्ठ छात्रों ने उसकी बेल्ट और लाठियों से पिटाई की। उन्होंने उसे बंद कमरे में घुटनों के बल बिठाकर मारपीट की और पानी मांगने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
केरल में रैगिंग का एक और मामला

तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल के शिक्षण संस्थानों में रैगिंग के मामले थम नहीं रहे हैं। कोट्टायम और कन्नूर के बाद अब तिरुवनंतपुरम में भी अमानवीयता का मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी कॉलेज के छात्र ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सात वरिष्ठ छात्रों ने उसकी बेल्ट और लाठियों से पिटाई की। इतना ही नहीं, जब उसने पीने के लिए पानी मांगा तो गिलास में थूककर जबरन पिलाया गया।

कार्यावत्तोम सरकारी कॉलेज में प्रथम वर्ष के बायोटेक्नोलॉजी के छात्र बिन्स जोस ने मंगलवार को बताया, 11 फरवरी को परिसर में सात वरिष्ठ छात्रों के एक समूह ने उसकी कथित तौर पर पिटाई की, उसका उत्पीड़न किया और धमकी दी। जोस ने बताया कि उसने मारपीट के दिन ही पुलिस और कॉलेज प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज करा दी थी। उसने कहा, यह घटना उस समय हुई जब मैं और मेरा एक दोस्त कैंपस से गुजर रहे थे। तभी वरिष्ठ छात्रों के एक समूह ने हमें रोक लिया और मुझे पीटना शुरू कर दिया। मेरा दोस्त किसी तरह वहां से भाग निकला और प्राधानाचार्य को इसकी जानकारी दी।

कमरे में बंद कर घुटनों के बल बिठाकर पीटा

जोस ने बताया, मुझे यूनिट रूम में ले जाया गया और वहां बंद कर दिया गया। मेरी शर्ट उतार दी गई और उन्होंने मुझे घुटनों के बल बैठा दिया। जब मैंने पीने के लिए पानी मांगा, तो उनमें से एक ने आधा गिलास पानी में थूका और मुझे दे दिया। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि वरिष्ठ छात्रों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

एक अधिकारी ने बताया, पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें दंगा, गलत तरीके से बंधक बनाना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया, केरल रैगिंग निषेध अधिनियम 1998 के प्रावधानों के अनुसार, पुलिस ने कॉलेज के यूनिट प्रमुख (प्रधानाचार्य) से अनुरोध किया है कि वे शिकायत के अनुसार संस्थान में कोई रैगिंग हुई है या नहीं, इसकी जांच करके हमें रिपोर्ट सौंपें।

कोट्टायम और कन्नूर की घटनाएं भी ऐसी

हाल में कोट्टायम के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में भी ऐसी ही घटना हुई थी। पांच वरिष्ठ छात्रों ने तीन जूनियर छात्रों के कपड़े उतारे थे। फिर उनके निजी अंग पर डंबल (भारी वजन) लटका दिया था। उन्होंने कंपास और नुकीली वस्तुओं से भी छात्रों को घायल किया। वहीं, कन्नूर में एक सरकारी स्कूल के पांच छात्रों को भी जूनियर छात्रों से रैगिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हाल की इस घटना में एक छात्र का हाथ टूट गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें