Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsR Praggnanandhaa Wins Tata Steel Chess Tournament Returns to Warm Welcome in Chennai

खेल : चैंपियन प्रज्ञाननंदा का भव्य स्वागत

नीदरलैंड्स में टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले आर प्रज्ञाननंदा का मंगलवार को चेन्नई में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने विश्व चैंपियन डी गुकेश को हराकर यह खिताब जीता।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
खेल : चैंपियन प्रज्ञाननंदा का भव्य स्वागत

चेन्नई, एजेंसी। नीदरलैंड्स में टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले आर प्रज्ञाननंदा का मंगलवार को स्वदेश लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। तमिलनाडु सरकार और राष्ट्रीय महासंघ के अधिकारियों के साथ-साथ सैकड़ों प्रशंसक हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। चेन्नई के 19 वर्षीय खिलाड़ी प्रज्ञाननंदा ने रविवार को मौजूदा विश्व चैंपियन और हमवतन डी गुकेश को हराकर पहली बार यह टूर्नामेंट जीता। यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि यह टूर्नामेंट जीतने में सफल रहा। यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि टाईब्रेकर भारत, तमिलनाडु के दो खिलाड़ियों के बीच खेला गया। हम दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हें (गुकेश) भी बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया।

विश्वनाथन आनंद के बाद प्रज्ञाननंदा यह खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले आनंद 2003, 2004 और 2006 में इस टूर्नामेंट में विजेता रहे थे। तब इसे कोरस शतरंज टूर्नामेंट के नाम से जाना जाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें