Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsR Ashwin Retires from International Cricket Bids Farewell After Stellar Career

खेल : अश्विन की संन्यास की गुगली

भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भारत लौटने का निर्णय लिया है। अश्विन ने अपनी यादों और अनुभवों को साझा करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 06:53 PM
share Share
Follow Us on

शोल्डर : अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज छोड़ आज भारत लौटेंगे ::: कोटस :::

'मुझे लगता है कि क्रिकेटर के तौर पर मेरे भीतर अभी पंच बाकी है लेकिन मैं क्लब स्तर पर उसे दिखाना चाहूंगा। मैंने अपने करियर का पूरा मजा लिया। मेरी रोहित और बाकी खिलाड़ियों के साथ कई यादें हैं।' -आर अश्विन

------------

'जब मैं पर्थ आया तो अश्विन ने मुझे संन्यास की बात बताई थी। मैंने उन्हें गुलाबी गेंद टेस्ट तक टीम में बने रहने के लिए मनाया था। उसके बाद उसे लगा कि अगर सीरीज में उसकी फिलहाल जरूरत नहीं है तो वह खेल को अलविदा कह सकता है। उसके फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए।' -रोहित शर्मा

-----------------

ब्रिस्बेन, एजेंसी। दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन की फिरकी का जादू अब नहीं दिखेगा। चेन्नई एक्सप्रेस के नाम से मशहूर 38 वर्षीय अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के खत्म होने के बाद खेल का अलविदा कहने की घोषणा की। वह गुरुवार को स्वदेश लौट आएंगे। संन्यास की घोषणा से पहले उन्हें ड्रेसिंग रूम में कोहली के साथ भावुक होते देखा गया। कोहली ने उनके कंधे पर हाथ रखा था और अश्विन को अपनी आंखें पोछते देखा गया।

अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं आपका अधिक समय नहीं लूंगा। यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है। इसके बाद उन्होंने कोई सवाल लेने से इनकार कर दिया और घोषणा करके चले गए। उन्होंने पुजारा और रहाणे की ओर इशारा करते हुए कहा,उनमें से कुछ पिछले कुछ साल में चले गए। हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्रेसिंग रूम में उस जमात की आखिरी कड़ी हैं।

भावुक पल : उन्होंने कहा, मुझे कई लोगों को धन्यवाद देना है लेकिन सबसे पहले बीसीसीआई और अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद दूंगा। रोहित, विराट, अजिंक्य, पुजारा जिन्होंने विकेट के आसपास कैच लपककर मुझे विकेट दिलाए। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भी धन्यवाद जिनके खिलाफ खेलने में मजा आया। यह भावुक पल है। मुझे माफ कीजिए (मीडिया) कि सवाल नहीं ले सकूंगा। मेरे बारे में अच्छा और कभी कभी बुरा लिखने के लिये धन्यवाद।

आईपीएल खेलेंगे

अश्विन हालांकि वह क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे। वह टेस्ट में टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं। हालांकि वनडे में वह टीम से बाहर हैं। टी-20 में उनका टीम में आना-जाना लगा रहा है। वह आईपीएल में खेलते दिखेंगे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।

----------------

...दस साल पहले धौनी

अश्विन से दस साल पहले तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे में संन्यास लेकर सभी को हैरत में डाल दिया था। उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया में विजयी बढ़त लेने के बाद क्रिकेट से विदा ले ली थी।

------------

नहीं मिला विदाई टेस्ट का मौका

अश्विन ने एडिलेड में दिन-रात्रि टेस्ट में एक विकेट लिया था। पिछले तीन टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह पक्की नहीं देखकर शायद उन्होंने यह फैसला लिया। वह भी सहवाग जैसे खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए जिन्हें विदाई मैच तक खेलने का मौका नहीं मिला।

-----------------------------

नई गेंद के जादूगार

नई गेंद (पहले 20 ओवर) के साथ अश्विन ने 133 विकेट चटकाए हैं। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी स्पिनर की ओर से लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। इस दौरान उनका 21.50 का औसत और 45.4 का स्ट्राइक रेट रहा है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (73) विकेट लिए हैं। वहीं ओवरऑल गेंदबाजों में अश्विन से आगे सिर्फ इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (146 विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (145 विकेट) ही हैं।

तीसरे खिलाड़ी

अश्विन ने शेन वॉर्न और स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद 3000 प्लस रन और 500 प्लस विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। अश्विन ने एक सीरीज में रिकॉर्ड 25 बार 25 प्लस विकेट चटकाए हैं। वॉर्न और मुरलीधरन ने छह-छह बार जबकि कपिल देव ने चार बार ऐसा किया है।

सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

अश्विन ने 37 बार टेस्ट में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उनसे ज्यादा बार यह मुकाम मुरलीधरन (67) ने ही हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने भी 37 बार ऐसा किया है। न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली (36) चौथे और भारत के अनिल कुंबले (35) पांचवें नंबर पर हैं।

रिकॉर्ड 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में रिकॉर्ड 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीते हैं। वह इस मामले में श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के साथ शीर्ष पर हैं। इन दोनों के अलावा दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने नौ बार यह उपलब्धि हासिल की है।

स्पिनरों में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट

टेस्ट में 200 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनरों में अश्विन का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है। उनका स्ट्राइक रेट 50.7 का है। उनके बाद स्टुअर्ट मैकगिल (54.0) और मुरलीधरन (55.0) का नंबर आता है।

घर में लगातार टेस्ट खेलने वाले भारतीय

अश्विन 13 साल के अपने टेस्ट करियर में घर में किसी मुकाबले में भी बाहर नहीं बैठे। वह घरेलू सरजमीं पर भारतीय स्पिन अटैक की धार थे। उन्होंने देश में 65 टेस्ट में 383 विकेट लिए। इसमें 29 बार पारी में पांच विकेट शामिल हैं। घर पर बिना कोई मैच चूके उनसे ज्यादा टेस्ट सिर्फ इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक (83 मैच) 2006 से 2018 ने ही खेले हैं।

बाथम के बाद अश्विन

अश्विन ने चार बार किसी एक टेस्ट मैच में शतक बनाया और पांच विकेट लिए। वह इस मामले में सिर्फ महान इंग्लैंड के दिग्गज इयान बॉथम से पीछे हैं। बॉथम ने ऐसा पांच बार किया था।

बाएं हाथ के बल्लेबाजों का सबसे ज्यादा शिकार

अश्विन टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का सबसे ज्यादा शिकार करने में शीर्ष पर हैं। उन्होंने 268 बार इन्हें आउट किया है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (221) दूसरे और स्टुअर्ट ब्रॉड (193) तीसरे नंबर पर हैं।

------------------

अश्विन टेस्ट करियर

मैच रन सर्वोच्च औसत 50/100

106 3503 124 25.75 14/6

विकेट इकोनॉमी मैच में सर्वश्रेष्ठ पारी में पांच विकेट

537 2.83 140/13 37

----------------------

----------------

नंबर गेम

-2010 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 में किया पदार्पण

-2011 में विंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेला पहला टेस्ट मुकाबला

-2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे

-2013 में चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के भी सदस्य रहे

-156 विकेट वनडे के 116 मैच में लेने के साथ 707 रन भी बनाए

-72 विकेट टी-20 में चटकाने के साथ ही 184 रन भी बनाए

----------------------

दिग्गज ने बांधे तारीफों के पुल

'कैरम बॉल को बेहतरीन तरीके से फेंकने से लेकर महत्वपूर्ण रन बनाने तक, आपने हमेशा जीत का रास्ता ढूंढ़ लिया। आपकी यात्रा से पता चलता है कि सच्ची महानता प्रयोग करने और खुद को विकसित करने से कभी नहीं डरने में निहित है। आपकी विरासत सभी को प्रेरित करेगी।' -सचिन तेंदुलकर

---------------

'मैं 14 साल आपके साथ खेला और आज जब आपने मुझे कहा कि आप संन्यास ले रहे हो तो इसने मुझे थोड़ा भावुक कर दिया और इतने साल एक साथ खेलने की यादें मेरे सामने आ गईं। ऐश (अश्विन) मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है, आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने में योगदान का कोई जवाब नहीं है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा।' - विराट कोहली

-------------

'आपको एक युवा गेंदबाज से आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज के रूप में विकसित होते देखने का सौभाग्य कुछ ऐसा है जिसके बदले मैं कुछ और नहीं चाहूंगा। मुझे पता है कि गेंदबाजों की आने वाली पीढ़ियां कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना! आपकी कमी खलेगी भाई।' - गौतम गंभीर

-------------

'ऐश, शानदार करियर के लिए बधाई हो, पुराने दोस्त। कोच के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान आप एक अमूल्य संपत्ति थे और आपने अपने कौशल और कला से खेल को काफी समृद्ध किया।' -रवि शास्त्री

-----------------

'आपकी यात्रा असाधारण रही है। 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट और एक बेहतरीन क्रिकेट दिमाग के साथ, आप मैदान पर खेलने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। शानदार करियर के लिए बधाई और मैदान के बाहर आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं!' -अनिल कुंबले

-------------

'आपकी गेंदबाजी के दौरान स्लिप में खड़ा होना कभी नीरस पल नहीं होता था, प्रत्येक गेंद पर ऐसा लगता था कि मौका आने वाला है। आपके अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं।' -अजिंक्य रहाणे

---------------

'शानदार करियर के लिए अश्विन को बधाई। आप असली मैच विजेता थे और टेस्ट क्रिकेट में हमारे लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में करियर खत्म करना एक बड़ी उपलब्धि है।' -विरेन्दर सहवाग

------------------

'लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट के लिए आपका समर्पण और योगदान इतिहास में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में दर्ज़ किया जाएगा। पिछले कई वर्षों में हमने मैदान पर और मैदान के बाहर अनगिनत यादें साझा की हैं।' -चेतेश्वर पुजारा

--------------------

'टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर आपकी महत्वाकांक्षा सराहनीय थी। एक दशक से भी अधिक समय तक भारतीय स्पिन गेंदबाजी का ध्वजवाहक बने रहने के लिए बधाई। आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और उम्मीद है कि अब आपसे अक्सर मुलाकात होगी।' -हरभजन सिंह

-----------------

'अच्छा खेला ऐश और एक शानदार यात्रा के लिए बधाई! दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को फिरकी जादू में फंसाने से लेकर कठिन परिस्थितियों में मजबूती से खड़े रहने तक, आप टीम के लिए एक वास्तविक संपत्ति रहे हैं। दूसरी तरफ आपका स्वागत है!' -युवराज सिंह

-----------------

'गोट (सर्वकालिक महानतम) ने संन्यास लिया। असाधारण करियर के दौरान शानदार काम किया। आपके साथ खेलने पर गर्व है और निश्चित तौर पर आप तमिलनाडु से खेलने वाले सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं। आपको प्यार और परिवार तथा मित्रों के साथ कुछ खाली समय का लुत्फ उठाइए।' -दिनेश कार्तिक

----------------

'सूची मे एकमात्र खिलाड़ी जिसने छह टेस्ट शतक लगाए।' -हर्शल गिब्स

-----------------------

'मुझे खुशी है कि आप आए और इतने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा रहे, इतनी उत्कृष्टता के साथ। आपने सिखाया, आपने शिक्षित किया और आपने मनोरंजन किया।'- इयान बिशप

-------------------

'धन्यवाद अश्विन। भारत के लिए आपके खेलने को पसंद किया।' -माइकल वान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें