Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsR Ashwin Claims Hindi is Not National Language but Official Language in Chennai Speech

पूर्व क्रिकेटर अश्विन बोले, हिंदी राष्ट्र भाषा नहीं, बल्कि राजभाषा

पूर्व क्रिकेटर आर. अश्विन ने कहा कि हिंदी देश की राष्ट्र भाषा नहीं, बल्कि केवल राजभाषा है। उन्होंने एक निजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में छात्रों से बात करते हुए यह टिप्पणी की। छात्रों ने हिंदी के बजाय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on

चेन्नई, एजेंसी। पूर्व क्रिकेटर आर. अश्विन ने कहा है कि हिंदी देश की राष्ट्र भाषा नहीं, बल्कि केवल राजभाषा है। उन्होंने गुरुवार को यहां एक निजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह के दौरान ये टिप्पणियां कीं, जहां उन्होंने छात्रों से पूछा कि वे किस भाषा में उनसे बात करना चाहेंगे। कुछ ने अंग्रेजी को प्राथमिकता दी और जब उन्होंने तमिल में संबोधित करने का विकल्प दिया, तो इसका भरपूर समर्थन किया गया, लेकिन हिंदी के लिए कोई भी तैयार नहीं हुआ। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, हिंदी...कोई प्रतिक्रिया नहीं। मेरा मानना है कि यह (हिंदी) हमारी राष्ट्र भाषा नहीं, बल्कि राज भाषा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें