खेल : विशाखापत्तनम में बैडमिंटन अकादमी स्थापित करेंगी सिंधु
विशाखापत्तनम में बैडमिंटन अकादमी स्थापित करेंगी सिंधु विशाखापत्तनम। ओलंपिक में दो बार की पदक
विशाखापत्तनम में बैडमिंटन अकादमी स्थापित करेंगी सिंधु विशाखापत्तनम। ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु की स्वप्निल परियोजना बैडमिंटन और खेल उत्कृष्टता के लिए ‘पीवी सिंधु केंद्र विशाखापत्तनम में स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र में बैडमिंटन के अलावा अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसे आंध्र प्रदेश सरकार के सहयोग से स्थापित किया जाएगा। सिंधु ने इसके लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का आभार व्यक्त किया। सिंधु ने जारी बयान में कहा, मैं विशाखापत्तनम के लोगों के लिए इस केंद्र को स्थापित करने के लिए वास्तव में आभार व्यक्त करती हूं। इस खेल केंद्र की स्थापना के लिए इससे बेहतर स्थान नहीं हो सकता। यह केंद्र ऐसा स्थान होगा जिसकी सभी स्तर के खिलाड़ी सेवाएं ले सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।