Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPunjab Police Names Arshdeep Singh as Main Accused in Gurpreet Singh Murder Case

सिख कार्यकर्ता की हत्या में अर्श डाला मुख्य आरोपीः डीजीपी

- डीजीपी ने कहा- आरोपी के अमृतपाल सिंह से भी संबंध चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाब

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Oct 2024 10:07 PM
share Share

चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या के मामले में गैंगस्टर से आतंकी बने अर्शदीप सिंह का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के भी तार जुड़े होने के सबूत मिले हैं। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने गुरप्रीत सिंह की हत्या का मामला सुलझाते हुए अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श डाला गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि अर्शदीप इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिलाल अहमद उर्फ ​​फौजी, गुरमरदीप सिंह उर्फ ​​पोंटू और अर्शदीप सिंह उर्फ ​​झंडू के रूप में हुई।

गुरप्रीत सिंह की नौ अक्तूबर को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने गांव के गुरुद्वारे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

विदेश से रची गई साजिशः

डीजीपी ने कहा कि जांच से पता चला है कि गुरप्रीत सिंह की हत्या की साजिश विदेश से अर्श डाला और अन्य लोगों ने रची। साजिश रचने और उसे अंजाम देने के लिए अलग-अलग मॉड्यूल का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान, हत्या की साजिश में ‘वारिस पंजाब दे संगठन के अमृतपाल सिंह की भूमिका के संकेत देने वाले साक्ष्य सामने आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें