Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPunjab Government Allows PTI Rally at Minar-e-Pakistan After Initial Denial

इमरान खान की पार्टी को रैली की अनुमति मिली

पंजाब सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई को लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में रैली करने की अनुमति दी। पहले अनुमति से इनकार किया गया था, लेकिन लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अनुमति...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Sep 2024 02:33 AM
share Share

लाहौर, एजेंसियां। पंजाब सरकार ने शनिवार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई को लाहौर के ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान में अपने बहुचर्चित शक्ति प्रदर्शन की अनुमति दे दी। इससे पहले शुक्रवार देर रात अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था। लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, लाहौर के डिप्टी कमिश्नर ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) में पार्टी को शनिवार को मवेशी बाजार में काहना में अपनी रैली करने की अनुमति दी। कमिश्नर ने रैली के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक की समय सीमा तय करने सहित 43 शर्तें रखीं। प्रशासन ने यह भी शर्त रखी कि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर 8 सितंबर को पार्टी की इस्लामाबाद रैली में संस्थाओं, खासकर सेना के खिलाफ अपने नफरत भरे भाषण के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। एनओसी ने यह भी कहा कि रैली के दौरान कोई राज्य-विरोधी/संस्था-विरोधी नारेबाजी और बयानबाजी नहीं की जाएगी और पीटीआई को प्रतिबंधित किया गया है कि रैली में कोई अफगान झंडा नहीं फहराया जाएगा या अफगान वेतनभोगी लोगों को नहीं लाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें