Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPunjab Defeats Mumbai in Vijay Hazare Trophy with Arshdeep and Prabhsimran s Stellar Performances

खेल : क्रिकेट - अर्शदीप-प्रभसिमरन के दम पर पंजाब ने मुंबई को मात दी

अर्शदीप-प्रभसिमरन के दम पर पंजाब ने मुंबई को मात दी विजय हजारे अहमदाबाद, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Dec 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on

अर्शदीप-प्रभसिमरन के दम पर पंजाब ने मुंबई को मात दी विजय हजारे

अहमदाबाद, एजेंसी। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (पांच विकेट) और सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की नाबाद 150 रन की पारी से पंजाब ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में मुंबई को आठ विकेट से हरा दिया। मुंबई ने अर्थव अंकोलेकर (66 रन) और शार्दुल ठाकुर (43 रन) की मदद से 48.5 ओवर में 248 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 249 रन का लक्ष्य महज 29 ओवर में हासिल कर लिया। प्रभसिमरन ने 101 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के जड़े। उन्होंने अभिषेक शर्मा (66 रन, चार चौके, पांच छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए 21.5 ओवर में 150 रन की भागीदारी निभाई। यह मुंबई की दूसरी हार है।

कर्नाटक ने अरुणाचल को रौंदा

अहमदाबाद। कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल के दूसरे मैच में दूसरे तूफानी शतक से अरुणाचल प्रदेश पर 10 विकेट की जीत से ग्रुप सी में शीर्ष स्थान पक्का कर लिया। तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक और बाएं हाथ के स्पिनर हार्दिक राज ने चार चार विकेट झटके जिससे कर्नाटक ने अरुणाचल को 166 रन पर समेट दिया। फिर कर्नाटक ने 14.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मयंक (नाबाद 100 रन, 45 गेंद, सात चौके, सात छक्के) के अलावा अभिनव मनोहर ने 66 रन (41 गेंद, चार चौके, चार छक्के) का योगदान दिया।

पांड्या पस्त, बड़ौदा हारा

वडोदरा। बड़ौदा के भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विफल रहे जिससे उसे बंगाल से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पांड्या एक रन ही बना पाए जिससे बड़ौदा ने 228 रन का स्कोर बनाया। बंगाल ने अनुस्तूप मजूमदार के नाबाद 99 रन से महज तीन विकेट गंवाकर 43 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

दिल्ली ने केरल को पराजित किया

हैदराबाद। दिल्ली की केरल पर जीत में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (तीन विकेट) ने चमकदार प्रदर्शन किया। ग्रुप ई के इस मैच में दिल्ली ने अनुज रावत (नाबाद 58) और कप्तान आयुष बडोनी (56) की मदद से पांच विकेट पर 258 रन बनाए। फिर केरल को 229 रन पर समेटकर 29 रन से जीत दर्ज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें