बाजवा बोले-पंजाब में 50 बम, हुई पूछताछ
- मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाजवा के बयान पर पूछे सवाल - कहा,

- मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाजवा के बयान पर पूछे सवाल - कहा, बयान का उद्देश्य दहशत फैलाना है, तो होगी सख्त कार्रवाई
चंडीगढ़, एजेंसी।
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब में 50 बम पहुंचे हैं, जिनमें से 18 फट गए हैं। इस बयान पर रविवार को पंजाब पुलिस ने बाजवा से पूछताछ की।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) रवजोत कौर ग्रेवाल के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की एक टीम बाजवा के आवास पहुंची और उनसे पूछताछ की। एआईजी ग्रेवाल ने कहा, पुलिस टीम बाजवा के बयान के स्रोत का पता लगाने के लिए उनके घर पहुंची थी, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। अभी तक उन्होंने हमें कोई उपयोगी जानकारी नहीं दी है।
सीएम ने पूछे सवाल
इस बयान के बाद पंजाब में कांग्रेस और आप के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि न तो पंजाब पुलिस के खुफिया कार्यालय और न ही किसी केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने ऐसी कोई जानकारी साझा की है। मान ने कहा कि अगर बाजवा के बयान का उद्देश्य केवल दहशत फैलाना है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने एक चैनल साक्षात्कार में दावा किया था कि पंजाब में 32 बम फटने बाकी है।
क्या पाकिस्तान की एजेंसी ने जानकारी दी
मान ने वीडियो संदेश में कहा, बाजवा ने बयान दिया कि पंजाब में 50 बम पहुंच गए हैं। हमारी किसी भी एजेंसी के पास यह सूचना नहीं है। तो फिर बाजवा ने ऐसा बयान कैसे दिया? क्या उनका पाकिस्तान से सीधा संबंध है? क्या पाकिस्तान की किसी एजेंसी ने उन्हें फोन कर यह जानकारी साझा की है? मान ने कहा कि ब्योरा साझा करना बाजवा की जिम्मेदारी है। उन्होंने बाजवा से सवाल किया, क्या आप बम फटने और लोगों के मरने का इंतजार कर रहे हैं? मान ने कांग्रेस पार्टी से भी स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने पूछा, 'क्या कांग्रेस पार्टी देश विरोधी ताकतों से मिली हुई है? क्या उसे पता है कि पंजाब में कितने बम पहुंचे हैं और फटे हैं? पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं और बाजवा को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।