Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPunjab CM Bhagwant Mann Accuses SAD of Failing to Raise State Issues in Parliament

संसद में पंजाब पर बात नहीं करते वोट मांगने वाले: भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल पर संसद में राज्य के मुद्दे नहीं उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 में सिख गुरुओं को श्रद्धांजलि देने की अपील की थी। सुखबीर सिंह बादल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 10:16 PM
share Share

अमृतसर, एजेंसी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को शिरोमणि अकाली दल पर संसद में राज्य से जुड़े मुद्दों को उठाने में विफल रहने का आरोप लगाया। मान ने राखड़ पुनिया त्योहार के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पंथवादी और पंजाब समर्थक होने का दावा करने वाले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने कभी भी संसद में पंजाब से जुड़े मुद्दे नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 में उन्होंने संगरूर से लोकसभा सदस्य के तौर पर तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के बेटों को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि देने की अपील की थी। तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष ने सहमति जताई थी और संसद के इतिहास में पहली बार साहिबजादों को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। मान ने कहा कि अकाली दल ने संसद में साहिबजादों को श्रद्धांजलि देने का कभी कोई प्रयास नहीं किया।

...

हमेशा पंजाब के विकास के लिए कोशिश करेंगेः सुखबीर सिंह बादल

इस मौके पर एक अन्य सभा को संबोधित करते हुए शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि वह खालसा पंथ के सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करेंगे और हमेशा पंजाब के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने पंथ से अपने बीच मौजूद गद्दारों को पहचानने की अपील करते हुए कहा कि ये लोग उन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जो शिरोमणि अकाली दल और सिख संस्थाओं को कमजोर करना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें