Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPunjab By-Elections Congress Claims AAP s Victory Due to Shiromani Akali Dal s Vote Shift

शिअद का वोट बैंक आप को स्थानांतरित हुआः कांग्रेस

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने शनिवार को दावा किया कि पंजाब उपचुनाव में शिअद का वोट आम आदमी पार्टी को स्थानांतरित हो गया है। उन्होंने कहा कि बरनाला सीट पर उनकी पार्टी की जीत ने सत्तारूढ़ आप का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 09:43 PM
share Share

चंडीगढ़, एजेंसी। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने शनिवार को दावा किया कि पंजाब उपचुनाव में डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर शिअद का वोट बैंक आम आदमी पार्टी को स्थानांतरित हो गया और पार्टी को बड़ी जीत मिली। उन्होंने कहा कि शिअद एक सुनियोजित रणनीति के तहत उपचुनावों से दूर रहा। पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता बाजवा ने कहा कि बरनाला सीट पर उनकी पार्टी की जीत के साथ सत्तारूढ़ आप का किला ध्वस्त हो गया। उन्होंने दावा किया कि यह (बरनाला) सीट जीतना एक स्पष्ट संदेश दे रहा है कि कांग्रेस 2027 में सरकार बनाएगी जबकि आम आदमी पार्टी बाहर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आप और शिअद नेतृत्व के बीच क्या सौदा हुआ, यह आने वाले चुनावों में पता चलेगा और ये पूरा वोट (शिअद का) स्थानांतरित हो गया और फिर यह परिणाम (डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा) आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें