सार्वजनिक शौचालयों को फ्री मिलेगी 200 यूनिट बिजली
मंजूरी नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सार्वजनिक शौचालयों को...
मंजूरी
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सार्वजनिक शौचालयों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। साथ ही सामान्य दर से चार्जेज लगाए जाने के प्रस्ताव को सदन की बैठक में मंजूर कर लिया गया है। महापौर निर्मल जैन का कहना है कि यह प्रस्ताव लोक कल्याण के लिए लाया गया है, क्योंकि सार्वजनिक शौचालयों में उचित प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण लोगों को परेशान होता पड़ता है।
पूर्वी निगम सदन की बैठक में नेता सदन प्रवेश शर्मा तथा स्थायी समिति के सदस्य बिपिन बिहारी सिंह ने सदन के पटल पर प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव में कहा गया कि पूर्वी निगम ने लोगों के लिए पूर्वी दिल्ली के कई प्रमुख बाजारों, आनंद विहार बस अड्डे, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड सहित कई रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक शौचालय बनाए हैं। बाजारों, बस अड्डों पर प्रतिदिन हजारों-लाखों लोग खरीददारी करने के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं और उन्हें सार्वजनिक शौचालयों का इस्तेमाल करना पड़ता है। सार्वजनिक शौचालयों में उचित प्रकाश की व्यवस्था ना होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है। इनमें से आनंद विहार बस अड्डा और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बहुत अधिक आवाजाही होती है। लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह सार्वजनिक शौचालय पूर्वी निगम ने बनाए हैं।
इन सभी सार्वजनिक शौचालयों में बिजली की व्यवस्था की गई है, लेकिन इनमें कमर्शियल मीटर लगे हुए हैं, जोकि पूरी तरह से अनुचित हैं। इसलिए सार्वजनिक शौचलयों में 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाए, क्योंकि निगम को इन शौचालयों से किसी तरह की आय प्राप्त नहीं होती है। यह शौचालय लोगों की जन सुविधा के लिए हैं। महापौर का कहना है कि इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।