उत्तर-पूर्वी जिले में जनसुनवाई का आयोजन
नई दिल्ली में शनिवार को उत्तर पूर्वी जिले के सभी पांच उपखंडों में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा के अनुसार, कुल 89 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 60 का निस्तारण मौके पर ही...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता उत्तर पूर्वी जिले के सभी पांच उपखंडों में शनिवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि इस दौरान पांचों उपखंड सीलमपुर, भजनपुरा, नन्द नगरी, गोकलपुरी व खजूरी खास में पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पुलिस को कुल 89 शिकायतें मिली। इन सभी शिकायतों में से 60 शिकायतों का निस्तारण कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही कर दिया गया। बाकी बची अन्य शिकायतों के निस्तारण जल्द से जल्द करने के लिए संबंधित थाने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पुलिस सभी मामलों की जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।