Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPsychologist Arrested for Blackmailing and Sexual Exploitation of 50 Students in Nagpur

15 साल से विद्यार्थियों को ब्लैकमेल, यौन शोषण में मनोवैज्ञानिक गिरफ्तार

नागपुर में 45 वर्षीय एक मनोवैज्ञानिक को 15 वर्षों में 50 विद्यार्थियों का यौन शोषण और ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने छात्रों को व्यक्तिगत मदद का वादा कर लुभाया और बाद में उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on

नागपुर, एजेंसी। महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले 15 वर्षों में कम से कम 50 विद्यार्थियों को कथित रूप से ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण करने को लेकर 45 वर्षीय एक मनोवैज्ञानिक को गिरफ्तार किया गया। हुडकेश्वर थाने के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी पूर्वी नागपुर में एक क्लिनिक चलाता था और आवासीय मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध कराता था। उन्होंने बताया कि आरोपी पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया, ‘मनोवैज्ञानिक ने विद्यार्थियों, खासकर लड़कियों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक मदद का वादा कर कथित तौर पर लुभाया। उसने यात्राएं और शिविर आयोजित किए, जहां वह उनका यौन शोषण करता था, अश्लील तस्वीरें खींचता था और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए इनका इस्तेमाल करता था। यह घटना उस समय सामने आई जब एक पूर्व विद्यार्थी ने आरोपी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर पुलिस से संपर्क किया।

अधिकारी ने बताया कि कई पीड़िताएं विवाहित हैं और शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क करने में संकोच कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ितों की सहायता तथा मामले की गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष समिति गठित की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें