बढ़ते प्रदूषण को लेकर विरोध जताएंगे
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन होगा। साइंटिस्ट फॉर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। इसके अलावा,...
बढ़ते प्रदूषण को लेकर विरोध जताएंगे नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के विरोध में रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। साइंटिस्ट फॉर सोसाइटी की ओर से प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर पर्यावरण विशेषज्ञ बढ़ते प्रदूषण पर अपने विचार रखेंगे।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा
नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय की खेल और शारीरिक शिक्षा शाखा ने जिला और राज्य स्तर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव के चयन के लिए सर्कुलर जारी किया है। जिला स्तर पर 28 नवंबर से दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन होगा। इच्छुक प्रतिभागी माई भारत पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे।
युवा संसद प्रतियोगिता 27 नवंबर से होगी
नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय की स्कूल शाखा ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 57वीं युवा संसद प्रतियोगिता को लेकर सर्कुलर जारी किया है। प्रतियोगिता का आयोजन 27 से लेकर 29 नवंबर तक होगा। प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
वायु प्रदूषण पर पांच दिसंबर तक लेख भेजें
नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय ने त्रैमासिक विज्ञान पत्रिका के दिसंबर संस्करण के लिए लेख आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की विज्ञान शाखा ने सर्कुलर जारी किया है। वायु प्रदूषण संबंधी विषय पर 500 से लेकर दो हजार शब्दों के बीच पांच दिसंबर तक लेख भेज सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।