मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर प्रस्तावित रैली गैरकानूनी: तृणमूल कांग्रेस
- छात्र समाज ने मंगलवार को रैली का आह्वान किया - कुणाल घोष बोले- रैली
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मंत्री और तृणमूल नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने छात्र समाज नामक एक संगठन द्वारा मंगलवार को प्रस्तावित नबन्ना अभियान रैली को गैरकानूनी और कोलकाता में अशांति फैलाने की कोशिश बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करना राजनीति से प्रेरित है। तृणमूल नेता कुणाल घोष ने दावा किया कि रैली के दौरान अशांति पैदा करने के लिए राज्य के बाहर से लोग लाए जा रहे हैं। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर इस रैली का आह्वान किया गया है। भट्टाचार्य ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि रैली के लिए पुलिस की अनुमति नहीं ली गई है। उन्होंने कहा कि यह राज्य में शांति और स्थिरता भंग करने की कुछ तत्वों की साजिश है। तृणमूल नेता कुणाल घोष और जयप्रकाश मजूमदार के साथ मौजूद भट्टाचार्य ने कहा कि छात्र समाज ने सोशल मीडिया पर इस रैली का आह्वान किया और अपनी योजनाओं के बारे में पुलिस को सूचना नहीं दी है।
हिंसा होने का दावा
घोष ने सीबीआई कार्यालय के बजाय राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च करने के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने ऐसे वीडियो दिखाए, जिनमें कथित तौर पर दो लोग रैली की सफलता के लिए हिंसा की पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने इसका संबंध दक्षिणपंथी समूहों और माकपा समेत कुछ वामपंथियों से होने का दावा किया। उन्होंने कहा, ये लोग ज्यादातर आरएसएस और एबीवीपी जैसी दक्षिणपंथी ताकतों के साथ माकपा समर्थित कुछ वामपंथी वास्तव में क्या चाहते हैं, यह इन वीडियो से स्पष्ट हो गया है। वे हिंसा चाहते हैं।
...
भाजपा और माकपा का रैली में संलिप्तता से इनकार
भाजपा के राज्यसभा सदस्य और प्रदेश प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने रैली में पार्टी की किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की रैली को आयोजित करने में कोई आधिकारिक भूमिका नहीं है। वहीं, माकपा नेता सतरुप बासु ने तृणमूल के दावों की आलोचना करते हुए इन्हें डर और हताशा की अभिव्यक्ति बताया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने पहले स्पष्ट किया था कि उसने मार्च का आह्वान नहीं किया है लेकिन उसने लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए अपना समर्थन जताया।
....
नबन्ना अभियान अवैध, आयोजकों ने नहीं ली मंजूरी : बंगाल पुलिस
पश्चिम बंगाल पुलिस ने प्रस्तावित नबन्ना अभियान रैली को अवैध करार देते हुए सोमवार को कहा कि आयोजकों ने इसके लिए मंजूरी नहीं ली है। पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) मनोज वर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि चूंकि राज्य सचिवालय नबन्ना एक प्रतिबंधित क्षेत्र है, इसलिए वहां किसी भी नियोजित कार्यक्रम के लिए पुलिस की मंजूरी की आवश्यकता होती है, जो शायद ही कभी दी जाती है। उन्होंने कहा, हमें विभिन्न स्रोतों से जानकारी मिली है कि कुछ उपद्रवी तत्व पुलिस को भड़काने के लिए कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस इन सूचनाओं पर काम कर रही है और उसने आवश्यक एहतियाती कदम उठाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।