जनादेश वायनाड :::::: प्रियंका की वायनाड से विजयी शुरुआत
- 4.10 लाख मतों के भारी अंतर से जीतीं वायनाड/नई दिल्ली, एजेंसी।
- 4.10 लाख मतों के भारी अंतर से जीतीं वायनाड/नई दिल्ली, एजेंसी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव में चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की। यह उनके भाई राहुल गांधी के इसी सीट से 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत के अंतर से अधिक है।
इस सीट से अपने भाई राहुल गांधी की जगह लेने के लिए छह लाख से अधिक वोट हासिल करके उन्होंने माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ के सत्यन मोकेरी को हराया। मोकेरी को 2,11,407 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास 1,09,939 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। कम मतदान के कारण, प्रियंका को 6,22,338 वोट मिले, जो अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल के 6,47,445 वोटों से कम हैं। हालांकि, 410,931 वोटों के अंतर ने राहुल के 3,64,422 वोटों की बढ़त को पार कर लिया।
कुल 31 रैलियां
अपने चुनाव अभियान के दौरान प्रियंका ने वायनाड में कुल 31 रैलियां कीं। इनमें से 28 उन्होंने अकेले कीं, जबकि तीन रैलियों में उसके साथ राहुल भी शामिल हुए। दोनों ने क्षेत्र में कई रोड शो भी किए।
कोट---
मैं वायनाड के लोगों को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे अपना प्रतिनिधित्व करने का सम्मान दिया। केरल के नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और अन्य सभी को मेरा धन्यवाद। आप लोगों ने चुनाव अभियान में अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की। मेरी मां, रॉबर्ट और मेरे दो रत्नों- रेहान और मिराया, आपने मुझे जो प्यार और साहस दिया है, उसके लिए कोई आभार पर्याप्त नहीं है। मेरे भाई, राहुल, आप उन सभी में सबसे बहादुर हैं। मुझे रास्ता दिखाने और हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद।
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव
--------------
कोट
प्रियंका को भारी मतों से जिताने के लिए वायनाड के लोगों का आभार। वायनाड देश के नेतृत्व में अपना योगदान देता रहेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रियंका संसद में वायनाड और देश के लोगों की सशक्त आवाज बनेंगी।
मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस अध्यक्ष
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।