Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPriyank Panchal s Century Leads Gujarat to Strong Response Against Kerala in Semifinal

खेल : क्रिकेट - प्रियांक के शतक से गुजरात का ठोस जवाब

प्रियांक के शतक से गुजरात का ठोस जवाब अहमदाबाद। प्रियांक पांचाल की नाबाद 117

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - प्रियांक के शतक से गुजरात का ठोस जवाब

प्रियांक के शतक से गुजरात का ठोस जवाब अहमदाबाद। प्रियांक पांचाल की नाबाद 117 रन की पारी से पूर्व चैंपियन गुजरात ने बुधवार को केरल के खिलाफ सेमीफाइनल के तीसरे दिन पहली पारी में एक विकेट पर 222 रन बनाकर मेहमान टीम को ठोस जवाब दिया। पांचाल और मनन हिंगराजिया (नाबाद 30) दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी कर चुके हैं। पांचाल ने 155 गेंद पर अपना 29वां प्रथम श्रेणी शतक बनाया जो इस सत्र का उनका दूसरा शतक है। हिंगराजिया ने 108 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे हैं।

गुजरात के बल्लेबाजों ने मोटेरा की सपाट पिच पर जज्बा और इरादे दिखाए जहां ऐसा लग रहा था कि बेहद धीमी बल्लेबाजी करने वाले केरल ने 100 रन कम बनाए हैं। केरल की टीम सुबह सात विकेट पर 418 रन से आगे खेलने उतरी और पूरी टीम 457 रन पर आउट हो गई। मोहम्मद अजहरुद्दीन 341 गेंद पर 177 रन बनाकर नाबाद रहे। अर्जन नागवासवाला ने तीन, कप्तान चिंतन गाजा ने दो जबकि रवि बिश्नोई, विशाल जायसवाल और प्रियजीतसिंग जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें