Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPrithvi Shaw Excluded from Vijay Hazare Trophy Expresses Disappointment on Social Media

खेल : पृथ्वी को फिर मुंबई की टीम में जगह नहीं

विजय हजारे ट्रॉफी नई दिल्ली, एजेंसी। पृथ्वी साव के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on

विजय हजारे ट्रॉफी नई दिल्ली, एजेंसी। पृथ्वी साव के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन्हें 21 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम में जगह नहीं दी गई है। इस पर उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर निराशा व्यक्त की। पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले 25 वर्षीय पृथ्वी के लिए मौजूदा घरेलू सत्र भूलने वाला रहा है। फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से उन्हें रणजी ट्रॉफी लीग चरण के बीच से ही बाहर कर दिया गया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उनकी टीम में वापसी हुई जिसे मुंबई ने जीता। नवंबर में आईपीएल नीलामी में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, भगवान मुझे बताओ और क्या देखना है? 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन (विजय हजारे में) के बावजूद मैं काफी अच्छा नहीं हूं। लेकिन मैं आप पर अपना भरोसा बनाए रखूंगा। उम्मीद है कि लोग अब भी मुझ पर भरोसा करेंगे क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगा। ओम साई राम। श्रेयस अय्यर 17 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे जिसे शुरुआती तीन मैच के लिए चुना गया है। भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह मिली है। मुंबई अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ करेगा।

टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनेद खान, हर्ष तन्ना और विनायक भोर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें