खेल : फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से पृथ्वी मुंबई टीम से बाहर
त्रिपुरा के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेल पाएगा यह ओपनर मुंबई, एजेंसी। भारत
त्रिपुरा के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेल पाएगा यह ओपनर मुंबई, एजेंसी। भारत के लिए पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी-20 मैच खेल चुके पृथ्वी साव एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से उन्हें त्रिपुरा के खिलाफ अगले अगरतला में 26 से 29 अक्तूबर तक होने वाले रणजी मैच के लिए मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया है। समझा जाता है कि पृथ्वी टीम के अभ्यास सत्रों में नियमित रूप से भाग नहीं ले रहे हैं। उनका वजन भी बढ़ गया है। उनकी जगह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अखिल हरवाडकर खेलेंगे।
भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आराम दिया गया है जिन्होंने पिछले मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ नौ विकेट से मिली जीत में सात रन बनाए थे। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीसी) के एक अधिकारी ने कहा, उसकी फिटनेस और मैदान पर रनिंग देखिए। एमसीसी का समृद्ध इतिहास रहा है और किसी खिलाड़ी के लिए अपवाद नहीं हो सकता। पृथ्वी ने दो रणजी मैचों में 7, 12, 1 और नाबाद 39 रन बनाए हैं। मुंबई की सीनियर चयन समिति ने फिटनेस और बर्ताव को लेकर उन्हें बाहर किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।