Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPrincipal Accused of Rape During Alumni Meet in Bharuch Gujarat

गुजरात में प्रिंसिपल ने छात्रा से किया दुष्कर्म

गुजरात के भरूच में एक पूर्व छात्र सम्मेलन के दौरान, स्कूल के प्रिंसिपल कमलेश रावल पर पूर्व छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने पहले भी यौन उत्पीड़न की शिकायत नहीं की थी। हाल ही में उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on

भरूच, एजेंसी। गुजरात के भरूच में पूर्व छात्र सम्मेलन के दौरान स्कूल प्रिंसिपल द्वारा पूर्व छात्रा से दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस निरीक्षक वीएस वंजारा ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रिंसिपल कमलेश रावल ने पहले भी उसका यौन उत्पीड़न किया था। तब वह 2021-22 में निजी स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा थी। उसने पहले की घटना की रिपोर्ट नहीं की, क्योंकि आरोपी ने उसे चुप रहने की धमकी दी थी। प्रिंसिपल ने 1 दिसंबर, 2024 को छात्रा के साथ फिर दुष्कर्म किया। घटना के दिन वह पूर्व छात्र सम्मेलन में भाग लेने के लिए स्कूल गई थी। पीड़िता ने घटना के बारे में परिजनों को बताया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी। आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है। रिपोर्ट में दुष्कर्म, हमला, आपराधिक धमकी और यौन उत्पीड़न की धाराएं लगाई गईं हैं। जिला मानव तस्करी निरोधक इकाई (एएचटीयू) मामले की जांच कर रही है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें