Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPrincipal Accused of Forcing 80 Girls to Remove Shirts in Dhanbad School Incident

धनबाद में प्रधानाचार्या ने 80 छात्राओं को शर्ट उतारने को कहा, जांच शुरू

झारखंड के धनबाद जिले के एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्या पर आरोप है कि उन्होंने 80 छात्राओं को शर्ट उतारने का आदेश दिया। छात्राएँ परीक्षा के बाद एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिख रही थीं। अभिभावकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, एजेंसी। झारखंड के धनबाद जिले में एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्या पर आरोप है कि उन्होंने दसवीं कक्षा की 80 छात्राओं को संदेश लिखने के कारण अपनी शर्ट उतारने का आदेश दिया जिसकी स्कूल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लड़कियों को कथित तौर पर बिना शर्ट के ब्लेजर पहनकर घर लौटने के लिए मजबूर किया गया। धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में हुई। अभिभावकों ने उपायुक्त से शिकायत की कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षा देने के बाद एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिखकर ‘पेन डे मना रहे हैं। अभिभावकों ने डीसी को बताया कि प्रधानाचार्या ने जश्न मनाने पर आपत्ति जताई और छात्राओं से अपनी शर्ट उतारने को कहा। हालांकि छात्राओं ने इसके लिए माफी मांगी। सभी छात्राओं को बिना शर्ट के ब्लेजर में घर वापस भेज दिया गया।

मिश्रा ने कहा, ‘कई अभिभावकों ने प्रधानाचार्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हमने कुछ पीड़ित लड़कियों से भी बात की है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें