नौकरियां देने में हमारी सरकार ने मिशन मोड में किया काम: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार युवाओं को नियुक्त पत्र देने के कार्यक्रम में विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में केंद्र सरकार ने लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है, जो...
- 71 हजार युवाओं को नियुक्त दिए जाने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने साधा विपक्ष पर निशाना - कहा, बीते डेढ़ साल में युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी देने का बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली। विशेष संवाददाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते डेढ़ वर्ष में करीब 10 लाख युवाओं को स्थाई सरकारी नौकरियां दी हैं और यह अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। पहले की किसी भी सरकार में इस तरह से मिशन मोड में युवाओं को भारत सरकार में पक्की नौकरी देने का काम नहीं किया।
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेला के तहत करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों को जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज देश में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। नौकरियां देने की पूरी प्रक्रिया ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पूरी की जा रही हैं। आज बड़ी संख्या में महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। हमारी सरकार का प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। हमारी सरकार ने गर्भवती महिलाओं को 26 हफ्ते की छुट्टी देने का फैसला लिया, जिससे लाखों बेटियों के करियर को बचाया गया। उनके सपनों को टूटने से रोका है। हमारी सरकार ने हर उस बाधा को दूर करने का प्रयास किया है, जो महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकती है।आज देश महिला-नीत विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
-----------
युवा प्रतिभा को निखारने पर बल
प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा प्रतिभा को निखारने की जिम्मेदारी देश की शिक्षा व्यवस्था पर होती है। इसीलिए नए भारत के निर्माण के लिए देश दशकों से एक आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की जरूरत महसूस कर रहा था। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए देश अब उस दिशा में आगे बढ़ चुका है। पहले पाबंदियों के कारण शिक्षा व्यवस्था छात्रों पर बोझ बन जाती थी, अब शिक्षा उन्हें आगे बढ़ने के तमाम नए विकल्प दे रही है। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि भाषा कोई बाधा नहीं बने। इसके लिए सरकार ने युवाओं को 13 भाषाओं में भर्ती परीक्षाएं देने का विकल्प दिया। पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की जयंती का जिक्र करते हुए कहा कि वह ग्रामीण भारत के विकास और देश की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध थे। आज की सरकार भी उसी दिशा में काम कर रही है। भारत के युवाओं के सामर्थ्य और प्रतिभा का भरपूर उपयोग हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
-----------------
वर्तमान सरकार में पिछड़े वर्गों की भर्ती में वृद्धि
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि भर्ती किए गए 71 हजार लोगों में से 29 प्रतिशत से अधिक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की तुलना में वर्तमान सरकार में पिछड़े वर्गों की भर्ती में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आज की भर्तियों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या क्रमश: 15.8 और 9.6 प्रतिशत है। रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के अधीन आने वाले गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा में तैनाती दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।