Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPrime Minister Modi s Historic Visit to Kuwait Focus on Indian Workers and Bilateral Relations

प्रधानमंत्री कुवैत में भारतीय श्रमिकों के आवास में सुविधाओं का जायजा लेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत यात्रा के दौरान गल्फ एसपीआईसी श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे। इसका उद्देश्य भारतीय श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेना है। मोदी की यह यात्रा 43 सालों बाद किसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Dec 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत यात्रा के दौरान गल्फ एसपीआईसी श्रमिक शिविर का भी दौरान करेंगे। इसके पीछे वहां रह रहे भारतीय श्रमिकों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लेना है। मालूम हो कि पूर्व में एक श्रमिक अपार्टमेंट में आगे लगने से अनेक भारतीय श्रमिकों की मौत हो गई थी। विदेश मंत्रालय के सचिव अरुण चटर्जी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए कहा कि वहां बड़ी तादाद में भारतीय कामगार हैं, जिनकी संख्या 10 लाख से भी ज्यादा है। वह वहां सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है। भारत उनके कल्याण को लेकर चिंतित है इसलिए प्रधानमंत्री ने श्रमिक शिविर का दौरा करने का फैसला किया है। यह कामगारों के प्रति सरकार की चिंता को प्रदर्शित करता है।

कई समझौते भी होंगे

इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, शिक्षा, तकनीक, संस्कृति आदि क्षेत्रों में नए कार्य समूह गठित किए जाएंगे तथा कई समझौते भी होंगे। मंत्रालय ने कहा कि कुवैत यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करने में मदद मिलेगी। साथ ही संबंधों को और अधिक मजबूती मिलेगी। मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी 21-22 दिसंबर को कुवैत की यात्रा पर जा रहे हैं। 43 सालों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कुवैत यात्रा है। इससे पहले 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। मंत्रालय ने कहा कि मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर इस यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान मोदी कुवैत के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें