इंटर्नशिप आवेदकों में स्नातक-10वीं पास अधिक
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत स्नातकों और 10वीं पास युवाओं के आवेदन की संख्या में वृद्धि हुई है। 35,063 स्नातकों और 31,500 10वीं पास युवाओं ने आवेदन किए हैं। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 10वीं...
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत हुए आवेदनों के हिसाब से पता चलता है कि सबसे ज्यादा स्नातक और 10वीं पास युवा इंटर्नशिप करने के इच्छुक हैं। कुछ राज्यों को छोड़ दिया जाए देश के प्रमुख राज्यों के आंकड़ों से पता चलता है कि 10वीं पास योजना का आईटीआई, डिप्लोमा और 12वीं पास युवाओं से आगे हैं। हालांकि पूरे देश में सबसे ज्यादा स्नातकों ने 35,063 आवेदन किए हैं और दूसरे नंबर पर 31,500 आवेदन के साथ 10वीं पास है लेकिन बड़े राज्यों में 10वीं पास सबसे अधिक हैं। महाराष्ट्र में कुल 5187 युवाओं ने आवेदन किया है, जिसमें 1396 युवा 10वीं पास करने वाले हैं जबकि दूसरे स्थान पर स्नातक हैं, जिनकी संख्या 1126 है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो उसमें 8506 आवेदन हुए हैं और उसमें स्नातक श्रेणी में 2083 आवेदन आए हैं जबकि 10वीं पास करने वाले 2822 ने इंटर्नशिप करने के लिए आवेदन किया है। देश की राजधानी दिल्ली में भी 10वीं पास सबसे आगे हैं। स्नातक श्रेणी में 1323 आवेदन हुए हैं जबकि 10वीं पास श्रेणी में 1346 आवेदन आए हैं। इससे साफ पता चलता है कि इंटर्नशिप करने के प्रति सबसे अधिक रुझान 10वीं पास करने वालों का है।
गुजरात जैसे कुछ चुनिंदा राज्यों को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में यही स्थिति है। गुजरात में स्नातक श्रेणी के बाद डिप्लोमा धारक श्रेणी में सबसे अधिक आवेदन आए हैं जबकि 10वीं पास तीसरे स्थान पर हैं। ध्यान रहे कि इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को पांच हजार रुपये प्रति महीने प्रदान किए जाएंगे, जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये कंपनियों द्वारा सीएसआर फंड से दिए जाएंगे। आंकड़ों की बात करें तो देश भर में 30,448 आईटीआई, 21,222 डिप्लोमा और महज 8826 युवाओं ने 12वीं पास योग्यता के साथ आवेदन किए हैं।
दिसंबर से शुरू होनी है इंटर्नशिप
निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। अब 25 नवंबर तक इंटर्नशिप करने वाले अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भेजे जा रहे हैं। इसके बाद दो दिसंबर से इंटर्नशिप कंपनियों में शुरू हो जाएगी। इंटर्नशिप के लिए चयनित अभ्यर्थी के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण के सभी नियम लागू होंगे। अभी यह स्कीम पायलट मोड में शुरू की गई है। चालू वित्त वर्ष में सवा लाख अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा गया है जिसे बढ़ाया भी जा सकता है। देश भर के 36 राज्यों और 745 जिलों में युवाओं को इंटर्नशिप करने का अवसर दिया जा रहा है। देश की दिग्गज 500 कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। अभी तक 25 क्षेत्रों में कंपनियों ने इंटर्नशिप के अवसर मुहैया कराने के लिए पंजीकरण कराया है और 1.25 लाख से अधिक इंटर्नशिप के पद निकाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।