Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPrime Minister Highlights Young and Middle Class Role in India s Automobile Growth at Mobility Expo 2025

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में निवेश के जरिए आगे बढ़ने की बड़ी संभावनाएं: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो-2025 में कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में युवाओं और मध्यवर्ग का महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने बताया कि भारत आने वाले दशकों में सबसे युवा देश रहेगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on

- भारत मोबिलिटी एक्सपो-2025 के उद्घाटन समोराह में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में ऑटोमोबाइल के विकास यात्रा में युवाओं और मध्यवर्ग की होगी अहम भूमिका नई दिल्ली। विशेष संवाददाता

भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र के विकास यात्रा में युवाओं और मध्यवर्ग का अहम योगदान होगा। शुक्रवार को भारत मोबिलिटीग्लोबल एक्सपो-2025 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आने वाले कई दशकों तक सबसे युवा देश रहने वाला है। यही युवा सबसे बड़ा ग्राहक है। दूसरा,बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर निकले हैं। नया मध्यवर्ग अब अपना नया वाहन ले रहा है, जिसका लाभ ऑटो क्षेत्र को मिलेगा। इसलिए आने वाला समय भारत का है। आज देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में युवाओं को स्टार्टअप के जरिए आटोमोबाइल और एनर्जी स्टोरेज जैसे क्षेत्रों में आने का सही समय है। इस क्षेत्र में भारत के अंदर निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। पैसेंजर वाहनों के बाजार में दुनिया में नंबर तीन पर हैं। जब भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, तब हमारा ऑटोमोबाइल बाजार बड़ी ऊंचाई पर होगा। ऑटोमोबाइल क्षेत्र को आगे ले जाने के पीछे कई कारण है। जैसे भारत की सबसे बड़ी युवा आबादी, मध्यवर्ग का लगातार बढ़ाता दायरा, तेजी से होता शहरीकरण, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और मेक इन इंडिया से खिफायती वाहनों का निर्माण। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए जरूरत और प्रेरणा का होना जरूरी हैं। सौभाग्य से दोनों मामलों में भारत भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक समय में भारत के अंदर वाहनों को न खरीदने का कारण अच्छी और चौड़ी सड़कों का अभाव भी था। अब यह स्थिति बदल रही है। आज भारत मल्टी लेयर हाईवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है। पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान से मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को गति मिल रही है, जिससे माल ढुलाई की लागत कम हो रही है। भारत सबसे सस्ती लॉजिस्टिक लागत वाला देश होने वाला है। इस सभी प्रयासों की वजह से ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए संभावनाओं के द्वार खुल रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्टर के साथ नई तकनीक को भी अपनाया जा रहा है।

---------

रोजगार के नए रास्ते खुल रहे

फास्टैग से भारत यातायात काफी आसान हुआ है। अब हम स्मार्ट मोबिलिटी की तरफ बढ़ रहे हैं। ऑटो उद्योग में विकास की संभावनाओं में मेक इन इंडिया की मजबूत का भी अहम रोल है। इस अभियान को पीएलआई स्कीम से गति मिली है। स्कीम ने करीब 2.25 लाख करोड़ की बिक्री में मदद की है। स्कीम के जरिए 1.5 लाख से अधिक प्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर पैदा हुए। जब ऑटो क्षेत्र बढ़ाता है तो एमएसएमई, लॉजिस्टिक, टूर और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में भी नए रोजगार बढ़ने लगती है। भारत सरकार हर क्षेत्र में सहयोग दे रही है। एफडीआई, तकनीकी हस्तांतरण और वैश्विक सहयोग के नए रास्ते बनाए गए हैं। बीते चार सालों में 36 बिलियन डॉलर से ज्यादा का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश आया है। आने वाले वर्षों में कई गुना बढ़ने वाला है।

------------

640 गुना बढ़ी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री

उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि ऑटोमोबाइल उद्योग से जुड़ी पूरा इकोसिस्टम भारत में विकसित हो। मोबिलिटी से जुड़े समाधान ऐसे हों जो कॉमन, कनेक्टेड, आसान, जाम फ्री, चार्ज हो, साफ हो और कटिंग ऐज हो। ग्रीन मोबिलिटी पर हमारा ध्यान इसी 7 सी विजन का हिस्सा है। हम ऐसे सिस्टम के निर्माण में जुटे हैं जो विदेशी से आने वाले तेल के आयात बिलों को कम करे। आज ग्रीन तकनीकी, ईवी, हाइड्रोजन ईंधन और बायो ईंधन जैसी तकनीक के विकास पर हमारा ध्यान है। नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन और ग्रीन हाइड्रोजन मिशन जैसे अभियान इसी विजन के साथ शुरू किए गए हैं। 10 वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 640 गुना की बढ़ोतरी हुई है। 10 वर्ष पहले 2600 के आसपास वाहन बिके थे। वर्ष 2024 में 16.80 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बिके हैं। दिल्ली में भी भारत सरकार द्वारा दी गई 1200 से अधिक बसें चल रही हैं। इस दशक के अंत तक इनकी बिक्री आठ गुना बढ़ने का अनुमान है। इसलिए सरकार लगातार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उद्योग को लगातार सहयोग कर रही है। इस क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रधानमंत्री द्वारा गिनाया गया। अब पीएम ई-ड्राइव स्कीम के जरिए 28 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मदद दी जाएगी।

---------

रतन टाटा और ओसामू सुजुकी को किया याद

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र के विकास और मध्य वर्ग के सपनों को पूरा करने में रतन टाटा और ओसामू सुजुकी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। मुझे भरोसा है कि रतन टाटा और सुजुकी की परंपरा भारत के पूरे मोबिलिटी क्षेत्र को प्रेरित करती रहेगी। आज का भारत प्रेरणा और युवा ऊर्जा से भरा हुआ है, जो हमने भारत की ऑटोमोबाइल उद्योग में दिखाई देती है। भारत का यह उद्योग करीब 12 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ा है। मेक इन इंडिया के मंत्र पर चलते हुए अब निर्यात भी बढ़ रहा है। इतनी तो दुनिया के कई देशों की जनसंख्या नहीं है, जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रही हैं। एक साल में करीब ढाई करोड़ गाड़ियों का बिकना दिखाता है कि भारत में मांग बढ़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें