खेल : पिच से असमान्य उछाल हमारे लिए मैच में बने रहने का मौका : कृष्णा
सिडनी डायरी सिडनी, एजेंसी। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि सिडनी क्रिकेट
सिडनी डायरी सिडनी, एजेंसी। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) की पिच से मिल रहे असामान्य उछाल से टीम मैच में बनी रहेगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। उन्होंने शनिवार का खेल खत्म होने के बाद कहा, पिच के कुछ हिस्सों से गेंद को परखना मुश्किल हो रहा है। गेंद कभी-कभी नीचे रह रही है। हमारे पास मैच में बने रहने का पूरा मौका है। हमें पर्याप्त उछाल हासिल कर बल्लेबाज को बल्ले की दोनों ओर से छकाना होगा और किनारा लगने पर कैच लपकने के लिए तैयार रहना होगा।
उन्होंने कहा, हमने कोई विशेष संख्या (रन) तय नहीं की है। हम जितने रन बनाएंगे, वह बचाव करने के लिए अच्छा स्कोर होगा। हम उन्हें किसी भी कीमत पर आउट करने के लिए तैयार हैं। कृष्णा ने गेंदबाजी की शुरुआत में लाइन-लेंथ से सामंजस्य बैठाने से संघर्ष करने के बाद लंच से ठीक पहले स्मिथ को आउट किया किया। उन्होंने कहा, लंच के समय मुझे अपनी गेंदबाजी का आकलन करने का मौका मिल गया। मैंने टीम के विश्लेषक के साथ बातचीत की और इससे मुझे अंदाजा हुआ कि क्या करना है। लंच के विश्राम के बाद जब गेंदबाजी के लिये आया तो इससे मुझे काफी मदद मिली। ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करते हुए मुझे थोड़ा आत्मविश्वास मिला और इससे पहले दलीप ट्रॉफी में लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के बाद मैं अच्छी लय में था।
------------------
पहली पारी में पंत की रक्षात्मक बल्लेबाजी हैरान करने वाली : मैकडोनाल्ड
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने शनिवार को कहा कि ऋषभ पंत की दूसरी पारी में की गई आक्रामक बल्लेबाजी से वह चिंतित नहीं हैं। हालांकि मैच के शुरुआती दिन उनका अति रक्षात्मक रवैया उनके लिए हैरान करने वाला था। पंत ने पहली पारी में क्रीज पर 149 मिनट बिताए और शरीर पर कई चोटें खाते हुए 98 गेंदों में 40 रन बनाए। दूसरी पारी में विपरीत अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए स्टार्क की लगातार गेंदों पर बड़े छक्के जड़े। उन्होंने स्कॉट बोलैंड और ब्यू वेबस्टर को भी नहीं बख्शा।
मैकडोनाल्ड ने कहा, सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा कि पंत की आज की बल्लेबाजी को देखकर काई हैरानी नहीं हुई। हम हालांकि पहली पारी में उनकी बल्लेबाजी से थोड़े हैरान थे। उसके पास गेंदबाजों पर दबाव बनाने की शानदार क्षमता है। हमने उसके खिलाफ योजना बनाई थी। हम इस दौरान कई बार अपनी योजनाओं से भटक रहे थे और उसे बाउंड्री लगाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। यह एक ऐसी पारी थी जिसके बारे में आप कहेंगे कि यह उस समय के लिए सही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।