Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPradeep Rathi Commits Suicide in Mandoli Jail Bathroom Investigation Underway

मंडोली जेल में कैदी ने फंदा लगाकर दी जान

नई दिल्ली में मंडोली जेल में एक कैदी प्रदीप राठी ने बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 28 वर्षीय प्रदीप की मां ही परिवार में है। पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर को उसे फंदे से लटका हुआ पाया गया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। मंडोली जेल में बंद एक कैदी ने बाथरूम में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। कैदी के आत्महत्या करने के कारणों का पता अभी तक नहीं चला है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सोमवार को जीटीबी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 28 वर्षीय प्रदीप राठी निवासी टिकरी, पट्टी भोजाना के रूप में हुई है। इसके परिवार में केवल मां हैं। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 15 नवंबर को कैदी जेल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला था। इसके बाद मामले की सूचना परिजनों को दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें