भूकंप पैकेज : भूकंप की भयावहता को याद कर सिहर उठे प्रत्यक्षदर्शी
बैंकॉक, एजेंसी। म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप ने पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया में दशहत और

बैंकॉक, एजेंसी। म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप ने पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया में दशहत और तबाही मचा दी। म्यांमार और बैंकॉक में इमारतें ढहने की भयावहता को प्रत्यक्षदर्शियों ने जब बयां किया तो उनकी आवाज और आंखों में दहशत का भाव नजर आया। सोशल मीडिया पर जारी कई वीडियो और तस्वीरों में म्यांमार और बैंकॉक में आए भूकंप से अफरा-तफरी के हालात दिख रहे हैं।
प्रार्थना करते वक्त गिर गई छत
म्यांमार के ताउंगनू शहर में दो प्रत्यक्षदर्शियों ने भूकंप के भयावह क्षण को याद करते हुए सिहर उठे। एक ने बताया कि जब हम प्रार्थना कर रहे थे, तभी भूकंप के झटके आने लगे। उस वक्त अचानक छत गिर गई और वहां मौजूद लोग उसके नीचे दब गए। वहीं मांडले के एक प्रत्यक्षदर्शी ने अपनी आंखों के सामने पांच मंजिला इमारत को भरभरा कर गिरते देखा। जैसे ही वह इमारत ढही, वहां मौजूद लोग चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। उनके मुताबिक, शहर में हर कोई सड़क पर है।
अचानक तेजी से स्विमिंग पूल से पानी नीचे गिरने लगा
बैंकॉक में रहने वाले भारतीय प्रेम किशोर ने भूकंप की घटना को डरावना अनुभव बताया। मीडिया से बात करते हुए प्रेम ने कहा, वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कूल में थे। तभी भूकंप के झटके आने लगे। उनके मुताबिक, मुझे चक्कर आने लगे तो जमीन पर बैठ गया। ऊपर देखा तो लाइटें जोर से हिल रही थीं। इसके बाद तुरंत ही लोगों से मैदान की तरफ भागने के लिए कहा। आनन-फानन में जब बाहर निकलें तो सड़क किनारे की ऊंची इमारतों में बने स्विमिंग पूल से पानी झरने की तरह नीचे गिर रहा था। यह बेहद डराने वाला दृश्य था। प्रेम ने कहा, मैंने अपनी जिंदगी में इतना बड़ा भूकंप नहीं देखा। भूकंप के कारण शहर थम सा गया।
बच्चे डर के मारे रोने लगे
बैंकॉक में 26 वर्षीय शिक्षिका एमी क्लेटन ने उस पल को सबसे भयावह समय बताया। उन्होंने कहा, जब झटके आने लगे तो मुझे लगा कि चक्कर आ रहा है और बेहोश हो जाऊंगी। अचानक स्कूल में बच्चे रोने लगे और कुछ घबराकर गिर पड़े। स्कूल में बच्चों को भूकंप संबंधी अभ्यास नहीं कराया था, जिससे दिक्कत हुई। सभी बच्चों को स्कूल से सुरक्षित जल्दी निकाला गया।
बाथरूम वाले कपड़ों में ही लोग सड़कों पर आ गए
बैंकॉक में कार्यालय कर्मचारी वरुणयू अर्मार्टयाकुल ने बताया कि भूकंप के झटकों के बाद कई लोग बाथरूम वाले कपड़े और स्विमिंग कॉस्ट्यूम में ही सड़कों पर उतर आए। भूकंप के झटकों से इमारतें कम से कम दो मिनट तक एक तरफ से दूसरी तरफ हिलती रही। पहले तो मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि यह भूकंप है। फिर मैंने देखा कि मेज हिल रही है, कुर्सी और कंप्यूटर भी हिलने लगे। तभी छत का एक हिस्सा ढह गया और मुझे भागकर बाहर आना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।