Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPope Francis Shows Improvement in Health Resumes Work Amid Pneumonia Battle

पोप फ्रांसिस की हालत में थोड़ा सुधार, काम शुरू किया: वेटिकन

पोप फ्रांसिस ने सोमवार को स्वास्थ्य में सुधार दिखाया और कुछ कार्य फिर से शुरू किए। वेटिकन के अनुसार, 88 वर्षीय फ्रांसिस को अब कोई श्वसन संकट नहीं है और किडनी की कमी चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
पोप फ्रांसिस की हालत में थोड़ा सुधार, काम शुरू किया: वेटिकन

रोम, एजेंसियां। पोप फ्रांसिस ने सोमवार को प्रयोगशाला परीक्षणों में थोड़ा सुधार दिखाया और कुछ काम फिर से शुरू किए। वेटिकन ने कहा कि इसमें गाजा शहर में एक पैरिश को फोन करना भी शामिल है, जिसके साथ वे युद्ध शुरू होने के बाद से संपर्क में हैं। वेटिकन का शाम का बुलेटिन हाल के दिनों की तुलना में अधिक उत्साहजनक था। इसमें कहा गया कि 88 वर्षीय फ्रांसिस, दोनों फेफड़ों में निमोनिया से पीड़ित हैं, उन्हें अब कोई श्वसन संकट नहीं है। रविवार को पता चला कि किडनी की थोड़ी कमी चिंता का विषय नहीं थी। उन्हें पूरक ऑक्सीजन मिल रही है और डॉक्टरों का कहना है कि उनका पूर्वानुमान कायम है।

उन्होंने सुबह यूचरिस्ट प्राप्त किया और दोपहर में काम करना फिर से शुरू कर दिया। बयान में कहा गया, ‘शाम को उन्होंने गाजा पैरिश के पैरिश पादरी को फोन करके अपनी पितृत्वपूर्ण निकटता व्यक्त की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें