Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolitical Turmoil in Maharashtra After Panchayat Head Santosh Deshmukh s Murder and Resignation of Dhananjay Munde

सरपंच हत्याकांड पर बढ़ी सियासी हलचल

महाराष्ट्र के बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है। पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा देना पड़ा, लेकिन विपक्ष इसे अपर्याप्त मानते हुए सरकार पर हमले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 March 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
सरपंच हत्याकांड पर बढ़ी सियासी हलचल

मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की निर्मम हत्या के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। इस मामले में पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड को मास्टरमाइंड बताया गया, जिसके चलते मुंडे को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। लेकिन विपक्ष इसे पर्याप्त नहीं मान रहा और सरकार पर लगातार हमले तेज कर दिए हैं।

मुंडे के इस्तीफे में 84 दिन क्यों लगे : सुप्रिया सुले

एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को सवाल उठाया कि जब महाराष्ट्र सरकार के पास सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो पहले से मौजूद थे, तो धनंजय मुंडे के इस्तीफे में 84 दिन क्यों लगे।

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और छगन भुजबल इसे नैतिक आधार पर दिया गया इस्तीफा बता रहे हैं, जबकि मुंडे इसे स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। सुले ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों ने क्या ये तस्वीरें पहले नहीं देखी थीं। अगर देखी थीं, तो कार्रवाई में इतनी देर क्यों हुई। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की। सुले ने कहा कि वे जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पूरे मामले से उन्हें अवगत कराएंगी।

सिर्फ इस्तीफा काफी नहीं : आदित्य ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, सरपंच हत्याकांड में सिर्फ धनंजय मुंडे का इस्तीफा पर्याप्त नहीं है, बल्कि पूरी सरकार को हटाया जाना चाहिए।

आदित्य ठाकरे ने हाल ही में पुणे में एमएसआरटीसी बस में युवती से बलात्कार और मुंबई में 17 वर्षीय लड़की को जलाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है।

ठाकरे ने यह भी मांग की कि सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में एक अतिरिक्त चार्जशीट दाखिल कर मुंडे को भी आरोपी बनाया जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री ने गठबंधन धर्म निभाने के कारण कार्रवाई में देरी की या कोई और वजह थी।

हत्या का केस दर्ज हो : मनोज जरांगे

मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे ने कहा, धनंजय मुंडे का इस्तीफा ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। जरांगे मासाजोग गांव में देशमुख के परिवार से मिलने पहुंचे और कहा, मुंडे के करीबी लोगों ने हत्या की और उनके इशारे पर उगाही होती थी।

-----------------------------------------

पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था: पंकजा मुंडे

महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा, मैं उनके इस्तीफे का स्वागत करती हूं, लेकिन यह फैसला पहले लेना चाहिए था। इससे उन्हें इस कठिन समय से बचने का एक गरिमामय रास्ता मिलता। उन्होंने आगे कहा, जब हम कोई पद लेते हैं, तो हमें पूरे राज्य के लोगों को समान रूप से देखना चाहिए। देशमुख परिवार ने जो दर्द सहा है, उसके सामने इस्तीफा कुछ भी नहीं। लेकिन देर से ही सही, उन्होंने सही फैसला लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें