Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPolitical Tensions Rise in India Over Pakistan Minister s Remarks on Article 370

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश के सामने 'बेनकाब' हुई

- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर देश में गरमाई सियासत, कांग्रेस बोली- अपने फायदे

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 03:39 PM
share Share

नई दिल्ली/जम्मू, एजेंसी। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की टिप्पणी पर गुरुवार को नई दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सियासत गरम रही। भाजपा ने आसिफ के बयान पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान से कांग्रेस बेनकाब हो गई है। वहीं, कांग्रेस ने इस मुद्दे को उछालने के लिए भाजपा की आलोचना की है। इधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पाकिस्तान को हिदायत देते हुए कहा है कि उसे भारत की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री द्वारा अनुच्छेद-370 पर कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के रुख का समर्थन करने से कांग्रेस पूरे देश के सामने 'बेनकाब' हो गई है। ठाकुर ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की साझेदारी और अनुच्छेद-370 की बहाली पर उनके रुख की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि कांग्रेस, पाकिस्तान और नेकां की मंशा, एजेंडा और मानसिकता एक ही है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में कांग्रेस पाकिस्तान का गुणगान करती है। एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भी कांग्रेस ने हमारे ही जवानों पर सवाल उठाए। भाजपा सांसद ने सवाल किया किय आखिर राहुल गांधी हमेशा देश विरोधी ताकतों के साथ क्यों खड़े रहते हैं? वह 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग का समर्थन क्यों करते हैं? अब वे अनुच्छेद 370 को बहाल करना चाहते हैं।

पाकिस्तान के साथ कांग्रेस, नेकां का यह रिश्ता क्या कहलाता है: पूनावाला

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, सवाल यह है कि पाकिस्तान के साथ कांग्रेस और नेकां का यह रिश्ता क्या कहलाता है? हम देख सकते हैं कि कैसे कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और इंडिया ब्लॉक लगातार पाकिस्तान से हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, भाजपा नेता अमित मालवीय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देने वाला देश है। वह कश्मीर पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के रुख का समर्थन करता है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 और 35ए को बहाल करने के लिए एक ही ओर हैं। ऐसा कैसे है कि पन्नू से लेकर पाकिस्तान तक राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस हमेशा भारत के हितों के विरोधी लोगों के पक्ष में दिखाई देती है?

------------

आठ अक्तूबर को सब साफ हो जाएगा: फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे नहीं पता कि पाकिस्तान क्या कहता है? मैं एक भारतीय नागरिक हूं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि आठ अक्तूबर को जनता के सामने सब कुछ साफ हो जाएगा। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान को भारत की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। पाकिस्तान का हमसे क्या लेना-देना? हम उसका हिस्सा भी नहीं हैं, उन्हें अपने देश की देखभाल करने दें। मेरा मानना है, उनके लिए हमारे चुनाव के बारे में बात करना या राय देना उचित नहीं है। वे अपने लोकतंत्र को बचाएं। हम अपने लोकतंत्र में हिस्सा ले रहे हैं।

----

चुनावी फायदे के लिए मुद्दा उछाल रही भाजपा: प्रमोद तिवारी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान को मुद्दा बनाने पर भाजपा की आलोचना की है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। तिवारी ने कहा, पाकिस्तान को ऐसे बयान देने के बजाय अपने नागरिकों को भुखमरी और गरीबी से बचाने पर ध्यान देना चाहिए। इस मुद्दे को उछालने के लिए कांग्रेस नेता ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि वह और पाकिस्तान सरकार एक-दूसरे के हितों का समर्थन कर रहे हैं। यह बयान चुनावी राजनीति में विदेश नीति के मुद्दों के दुरुपयोग को दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें