Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPolitical Dispute Erupts as Maharashtra CM Eknath Shinde s Luggage is Inspected Amid Election Commission Scrutiny

विवाद के बीच पालघर में मुख्यमंत्री शिंदे के बैग की तलाशी ली

पालघर में चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामान की जांच को लेकर विवाद के बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामान की भी जांच की गई। उनके बैग में पानी, नींबू पानी और कुछ कपड़े मिले।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Nov 2024 07:38 PM
share Share

पालघर (महाराष्ट्र), एजेंसी। चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामान की नियमित जांच को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामान की भी बुधवार को पालघर में जांच की गई। पालघर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की गई। शिंदे के बैग की जांच में पानी की बोतल, नींबू पानी, दूध-छाछ और कुछ कपड़े मिले। इसके अलावा, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पुणे में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बैग की भी जांच की। मालूम हो कि उद्धव ठाकरे के बैग की सोमवार को यवतमाल जिले में और मंगलवार को लातूर में दो बार जांच की गई थी। इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया।

---

फडणवीस के बाद अजित पवार ने अपने बैग की जांच का वीडियो पोस्ट किया

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बैग की बुधवार को चुनाव कर्मियों ने उस समय तलाशी ली, जब वह चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर में सवार थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता पवार ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय आवश्यक हैं। इससे पहले भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच का वीडियो भी एक्स पर पोस्ट किया था।

पवार ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि सभी को कानून का सम्मान करना चाहिए और देश के लोकतंत्र की अखंडता को बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें चुनाव कर्मियों को उनके बारामती विधानसभा क्षेत्र में उनके बैग की जांच करते हुए देखा जा सकता है।

इससे पहले, भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने भी एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच की जा रही है। भाजपा ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है। सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें