Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolitical Clash Over Union Carbide Waste Disposal in Bhopal

भोपाल गैस त्रासदी: कचरा निपटान पर भिड़े मोहन यादव और जीतू पटवारी

भोपाल में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान पर सियासी विवाद बढ़ गया है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का कहना है कि कचरा जलाने से कैंसर पैदा करने वाले तत्व जमा होंगे, जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
भोपाल गैस त्रासदी: कचरा निपटान पर भिड़े मोहन यादव और जीतू पटवारी

भोपाल, एजेंसी। यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के बीच इस मुद्दे पर टकराव बढ़ गया है। पटवारी का दावा है कि कचरा जलाने से कैंसर पैदा करने वाले तत्व जमा होंगे। वहीं, मोहन यादव का कहना है कि कांग्रेस ही इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार है और पटवारी को माफी मांगनी चाहिए।

पटवारी की चुनौती

जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट किया, मैं फिर मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार को चुनौती देता हूं। यदि इस कचरे में जहर नहीं है, तो निपटान स्थल के 10 किमी दायरे में पानी की जांच करवा लें। यदि कैंसर के तत्व नहीं मिले, तो मैं सार्वजनिक माफी मांग लूंगा। उन्होंने सरकार पर कोर्ट की आड़ में जनभावनाओं की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया।

मोहन यादव का पलटवार

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जीतू पटवारी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को ही भोपाल गैस त्रासदी के लिए जिम्मेदार बताया। मुख्यमंत्री ने कहा, क्या पटवारी भूल गए हैं कि यह कांग्रेस सरकार की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने भोपाल को मरने के लिए छोड़ दिया और अब जनता को डराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

विवाद जारी

इस मुद्दे पर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। सरकार का कहना है कि कचरे के सुरक्षित निपटान की पूरी व्यवस्था की गई है, जबकि कांग्रेस इसे लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बता रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें